India Vs New Zealand : न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के अभियान का आगाज आज से हो रहा है. टीम इंडिया आज पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी. यह सीरीज पांच मैचों की होगी, इसके बाद टीम इंडिया तीन वन डे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इस दौरान टीम इंडिया की बड़ी और कड़ी परीक्षा होगी. एक बात जो टीम इंडिया के पक्ष में जाएगी, वह यह होगी कि जहां एक ओर टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक सीरीज हार कर टीम इंडिया के सामने आ रही है. भारत के पिछले दौर पर न्यूजीलैंड ने अपने घर में 2-1 से जीत हासिल की थी. इससे टीम आत्मविश्वास जरूर ले सकती है. इस सीरीज में केन विलियम्सन T20 में वापसी कर रहे हैं तो टीम के लिए यह भी अच्छी खबर है. विकेटकीपर कौन होगा यह लाख टके का सवाल है. वहीं गेंदबाजी में भी टीम इंडिया को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
Source : News Nation Bureau