/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/06/INDvsNZ-16.jpg)
IND vs NZ, 1st T20: न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनोंं से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में बुधवार को कीवी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी पस्त नजर आई जिसकी बदौलत भारतीय टीम को 80 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह किवी टीम का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था.
किवी टीम को इस स्कोर तक न सिर्फ सेइफेर्ट ने पहुंचाया बल्कि टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बखूबी साथ दिया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन सेइफर्ट और टी-20 विशेषज्ञ कोलिन मनुरो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वनडे में रनों के लिए तरस रहे मुनरो ने इस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बना डाले. उनकी पारी में दो चौके और इतने की छक्के शामिल रहे.
India vs New Zealand Ind vs NZ 1st T20 Live Cricket Score Online: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
- Feb 06, 2019 15:45 IST
युजवेंद्र चहल आए हैं क्रीज पर. देखते हैं आखिरी दो ओवरों में वह धोनी के साथ मिलकर कितने रन बना पाते हैं.
- Feb 06, 2019 15:44 IST
भुवनेश्वर कुमार भी आया राम गया राम साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर विकेटकीपर टिम सेइफर्ट द्वारा लपके गए. इस बार गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन थे. भारत ने आठवां विकेट 132 रन पर गंवाया.
- Feb 06, 2019 15:44 IST
भारत को सातवां झटका लगा. क्रुणाल पांड्या भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 20 रन बनाए, भारत ने सातवां विकेट 129 रन पर खोया. क्रुणाल पांड्या को टिम साउथी की गेंद पर विकेटकीपर टिम सेइफर्ट ने लपका.
- Feb 06, 2019 15:36 IST
भारत को 24 गेंदों पर 102 रन बनाने हैं. होनी को अनहोनी कर देने वाले धोनी भी यहां शायद ही कुछ कर सकें. वह केवल हार का अंतर कम कर सकते हैं.
- Feb 06, 2019 15:36 IST
क्रुणाल पांड्या ने ईश सोढी (14.3 ओवर) पर शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाया. क्रुणाल पांड्या ने ईश सोढी (14.6 ओवर) पर छक्का लगाकर भारतीय फैंस में जोश को कोशिश की है. भारत को 30 गेंदों पर 107 रनों का जरूरत है.
- Feb 06, 2019 15:35 IST
क्रुणाल पांड्या ने ईश सोढी (14.6 ओवर) पर छक्का लगाकर भारतीय फैंस में जोश को कोशिश की है. भारत को 30 गेंदों पर 107 रनों का जरूरत है.
- Feb 06, 2019 15:25 IST
क्रुणाल पांड्या ने ईश सोढी (14.3 ओवर) पर शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाया
- Feb 06, 2019 15:25 IST
एमएस धोनी ने मिचेल सेंटनर (13.6 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाकर अपना दम दिखाया. लेकिन लक्ष्य पाना है तो हर ओवर में दो-तीन छक्कों से कम में काम नहीं चलेगा.
- Feb 06, 2019 15:25 IST
क्रुणाल पांड्या आए हैं एमएस धोनी का साथ देने के लिए. भारत ने 13 ओवर में 88 रन बना लिए हैं. उसे बाकी 42 गेंदों पर 132 रन बनाने हैं. जो किसी भी सूरत में नहीं बन सकते.
- Feb 06, 2019 15:15 IST
अभी-अभी क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़कर अपना खाता खोला, लेकिन 2 गेंद बाद ही एक और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में ईश सोढ़ी को कैच थमा बैठे. भारत को यहां पर छठा झटका लगा.
- Feb 06, 2019 15:13 IST
भारत को यहां पर एक और झटका लगा है. दिनेश कार्तिक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में यहां पर कैच थमा बैठे. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की हालत खस्ता हो गई है. उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई है. नया नाम इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का है. दिनेश कार्तिक ने पांच रन बनाए भारत ने पांचवां विकेट 72 रन पर खो दिया है.
- Feb 06, 2019 15:09 IST
एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं. भारत ने दस ओवर में चार विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. उसे 60 गेंदों पर 148 रनों की जरूरत है.
- Feb 06, 2019 15:09 IST
मिचेल सेंटनर ने एक ही ओवर में दूसरी सफलता भी हासिल कर ली. दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत को बोल्ड करने के बाद चौथी गेंद पर विजय शंकर को भी पवेलियन भेज दिया. विजय शंकर ने 27 रन बनाए. उनका कैच डी ग्रांडहोम ने लपका. भारत ने चौथा विकेट 65 रन पर गंवा दिया
- Feb 06, 2019 15:03 IST
मिचेल सेंटनर ने ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया है. पंत बोल्ड हुए. भारत ने खोया तीसरा विकेट 64 रन पर खो दिया. पंत ने केवल चार रन बनाए.
- Feb 06, 2019 14:51 IST
ऋषभ पंत आए हैं शिखर धवन के पवेलियन जाने के बाद. विजय शंकर ने अपना तेवर नहीं बदला और सैंटनर की दूसरी गेंद पर उठा कर मार दिया है गेंद को 6 रन के लिए.
- Feb 06, 2019 14:47 IST
शिखर धवन ने लॉकी फर्ग्युसन (5.3 ओवर) पर चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर फर्ग्युसन ने धवन को बोल्ट कर ना केवल चौका लगाने का हिसाब बराबर किया बल्कि भारत को करारा झटका भी दिया. धवन ने 29 रन बनाए. भारत ने दूसरा विकेट 51 रन पर खो दिया.
- Feb 06, 2019 14:45 IST
विजय शंकर ने स्कॉट कुगेलाइन (4.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. ठीक उससे पहले उन्होंने एक चौका भी लगाया था. लक्ष्य पाना हो तो ऐसी ही बल्लेबाजी करनी होगी. भारत के पांच ओवर में एक विकेट पर 46 रन हो गए हैं. भारत ने एक विकेट जरूर खोया है लेकिन मुकाबला बराबरी पर चल रहा है.
- Feb 06, 2019 14:45 IST
शिखर धवन ने स्कॉट कुगेलाइन (4.2 ओवर) पर स्ट्रेट शॉट लगाया जो आराम से बाउंड्री पार कर गया.
- Feb 06, 2019 14:35 IST
लॉकी फग्र्यूसन नए ओवर में गेंदबाजी के लिए आए, शिखर धवन अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लगाया एक और छक्का, 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 28/1
- Feb 06, 2019 14:31 IST
भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 1 रन बनाकर हुए आउट, साउदी ने लिया विकेट, ये भारत के लिए बड़ा झटका है. विजय शंकर बल्लेबाजी के लिए आए. 3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर-19/1
- Feb 06, 2019 14:26 IST
दूसरा ओवर शुरू, स्कॉट कगलेजिन गेंदबाजी के लिए आए, शिखर धवन ने लगाया लगातार दो छक्का, पांचवीं गेंद पर एक और चौका, दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन.
- Feb 06, 2019 14:20 IST
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए, टिम साउदी गेंदबाजी छोर पर. पहले ओवर में बने सिर्फ 1 रन.
- Feb 06, 2019 14:09 IST
मिचेल सेंटनर ने खलील अहमद (19.6 ओवर) पर चौका लगाकर पारी का अंत किया. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. भारत को जीत के लिए यहां पर 220 रनों की जरूरत होगी.
- Feb 06, 2019 14:04 IST
बेहद महंगा साबित हुआ भारत के लिए 19वां ओवर, इस ओवर से 17 रन आए और एक विकेट भी गिरा. बल्लेबाज के लिए आए स्कॉट कुगेलाइन ने भुवनेश्वर कुमार (18.6 ओवर) पर छक्का लगाकर न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. कुगेलाइन ने 4 गेंद में 14 रन बनाए.
- Feb 06, 2019 14:00 IST
भुवनेश्वर कुमार अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं. दूसरी ही गेंद पर रॉस टेलर का विकेट मिल गया. रॉस टेलर 23 रन बनाकर आउट हो गए.
- Feb 06, 2019 13:57 IST
लेकिन हार्दिक पांड्या के उसी ओवर में उन्हें कॉलिन डिग्रांडहोम का विकेट मिल गया. उनको मोहम्मद सिराज ने लपका. कॉलिन डिग्रांडहोम केवल तीन रन बना सके.
- Feb 06, 2019 13:57 IST
हार्दिक पांड्या (17.3 ओवर) की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने डीप मिड विकेट पर रॉस टेलर को जीवनदान दे दिया. हाथ में आया कैच छूट गया उनसे
- Feb 06, 2019 13:57 IST
तीन ओवर रह गए हैं कीवी पारी में. रॉस टेलर ने हार्दिक पांड्या (17.1 ओवर) पर छक्का लगाया स्टेडियम में माहौल बनाए रखा है
- Feb 06, 2019 13:57 IST
रॉस टेलर ने भुवनेश्वर कुमार (16.3 ओवर) पर छक्का लगाकर हालांकि कीवी टीम को फिर से रनों की पटरी पर डाल दिया है. अंतिम ओवरों की उनकी कोशिश होगी कि वो जितने रन हो बना लें
- Feb 06, 2019 13:56 IST
रॉस टेलर और कॉलिन डिग्रांडहोम क्रीज पर है. नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड के रनों की गति पर कुछ लगाम लग गई है. भारतीय खिलाड़ियों में जोश आ गया है. गेंदबाजों में भी जोश भर गया है
- Feb 06, 2019 13:43 IST
यहां पर न्यूजीलैंड को डेरिल मिचेल के रूप में तीसरा झटका लगा है. दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच पकड़ा. हार्दिक पांड्या ने डेरिल मिचेल को चलता किया. दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री पर शानदार कैच लिया. पहल तो कैच सही है या नही इस पर संशय बना रहा, लेकिन ये बाद में भारत के पक्ष में गया, डेरिल मिचेल ने आठ रन बनाए
- Feb 06, 2019 13:43 IST
आखिरकार विलियमसन शो खत्म हो गया यहां पर. न्यूजीलैंड को चौथा विकेट आउट गिरा. चहल की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में विलियमसन ने सीधा गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में थमा दी.
- Feb 06, 2019 13:39 IST
केन विलियमसन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अच्छी शुरुआत के बाद उनकी बारी है गेंदबाजों पर टूटने की. उन्होंने हार्दिक पांड्या (14.2 और 14.3 ओवर) पर लगातार दो छक्के उड़ाए.
- Feb 06, 2019 13:35 IST
डेरिल मिचेल आए हैं टिम सेइफर्ट के स्थान पर. टिम सेइफर्ट शतक से भले ही चूक गए हों लेकिन वह टीम के लिए अपना काम कर गए. उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और सात चौके औक छह छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 195 के लगभग रहा.
- Feb 06, 2019 13:27 IST
खलील अहमद ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. भारत के खिलाफ खतरनाक पारी खेल रहे टिम शेइफर्ट को खलील अहमद ने बोल्ड किया और यहां पर टीम को थोड़ी राहत दिलाई.
- Feb 06, 2019 13:23 IST
पिछले ओवर में दिनेश कार्तिक ने शेइफर्ट का कैच छोड़ा और अगले ओवर में उन्होंने एक बार फिर चहल की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. इसके साथ ही शेइफर्ट 42 गेंदों में 84 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. यहां न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में 127 रन बना लिए हैं.
- Feb 06, 2019 13:19 IST
क्रुणाल अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं. शेइफर्ट ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार 2 छ्क्के जड़कर रनों की गति को लगातार बरकरार रखा हुआ है. यहां पर भारत को बड़ा विकेट मिल सकता था लेकिन दिनेश कार्तिक ने कैच छोड़ दिया.
- Feb 06, 2019 13:14 IST
भारतीय गेंदबाजी में एक और बदलाव, अब गेंद युजवेंद्र चहल के हाथों में थमाई गई है. यहां पर भारत को दूसरी सफलता मिल सकती थी पर सेइफर्ट का यह विजय शंकर से थोड़ा दूर गिरा और गेंद 4 रन के लिए सीमा रेखा से बाहर. 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और न्यूजीलैंड का स्कोर 97/1.
- Feb 06, 2019 13:12 IST
कप्तान केन विलियमसन आए हैं क्रीज पर कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद, कॉलिन मुनरो ने 20 गेदों पर 34 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पहला विकेट 86 रन पर गंवाया.
- Feb 06, 2019 13:10 IST
टिम सेइफर्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 30 गेंदों पर ये मुकाम हासिल किया. यह सेइफर्ट का पहला अर्धशतक है. क्रुणाल ने अगली ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिलाई. मुनरो ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा विजय शंकर के हाथ में गई.
- Feb 06, 2019 13:05 IST
पांड्या का एक और महंगा ओवर यहां पर साबित होता हुआ. सेइफर्ट ने लगातार 2 गेंदों पर पहले चौका और फिर छक्का जड़ा. इसके साथ ही वह पहले टी-20 अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 8 ओवर के खेल में अब तक 7 चौके और 5 छक्के जड़े जा चुके हैं.
- Feb 06, 2019 13:03 IST
पहले विकेट के लिए अब तक 74 रन की साझेदारी हो चुकी है. कॉलिन मुनरो 18 गेंद में 34 रन और सेइफर्ट ने 24 गेंद में 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत अब तक 4 गेंदबाज इस्तेमाल कर चुका है. यहां पर विकेट की तलाश.
- Feb 06, 2019 13:00 IST
भारत को न सिर्फ विकेट की तलाश है बल्कि रनों की गति पर लगाम लगाने की भी जरूरत है. हार्दिक के इस ओवर से 12 रन आए. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 66/0
- Feb 06, 2019 12:56 IST
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव किया गया. पावरप्ले के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई. सेइफर्ट ने पांड्या की दूसरी गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर चौका जड़ा.
- Feb 06, 2019 12:54 IST
मुनरो-सेइफर्ट की आतिशी शुरुआत की बदौलत न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 54 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी सौंपी. इस ओवर में भी 10 रन बटोरे कीवी बल्लेबाजों ने, सेइफर्ट ने फाइन लेग के ऊपर से क्रुणाल की गेंद पर छक्का लगाया.
- Feb 06, 2019 12:50 IST
न्यूजीलैंड के हिसाब से लगातार तीसरा ओवर अच्छा साबित हुआ. खलील की गेंद पर कॉलिन मुनरो ने लगातार 2 छक्के जड़े. न्यूजीलैंड के हिसाब जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी ठीक वैसी ही शुरुआत मिली है. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44/0.
- Feb 06, 2019 12:47 IST
भुवनेश्वर कुमार के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वह रनों की रफ्तार को ना केवल रोके बल्कि विकेट भी दिलाए. लेकिन भारत के लिहाज से बेहद महंगा ओवर साबित हुआ. इस ओवर में 15 रन आए. भुवनेश्वर की गेंद पर सेइफर्ट ने पहले छक्का और फिर एक चौका जड़ा.
- Feb 06, 2019 12:40 IST
दूसरे ओवर की जिम्मदारी खलील अहमद को दी गई है. कॉलिन मुनरो ने दूसरी ही गेंद पर खलील का स्वागत चौका लगाकर किया और इसी के साथ पारी का पहला चौका लगाया. अगली ही गेंद पर मुनरो ने एक और चौका लगाया. दूसरे ओवर से न्यूजीलैंड के लिए 9 रन आए. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 13/0
- Feb 06, 2019 12:37 IST
गेंदबाजी में एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार पर जिम्मेदारी होगी. यहां उन्हें पहले से ज्यादा सतर्क और रहना होगा क्योंकि उनके साथ खलील अहमद जैसे युवा तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर को हालांकि हार्दिक पांड्या का भी साथ मिलेगा.
- Feb 06, 2019 12:37 IST
इस सीरीज में हालांकि भारत के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. उन्हें आराम दिया गया है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित भारतीय टीम में कोहली के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी उन पर है. टी-20 में रोहित का जलवा हमेशा देखने को मिला है, लेकिन विदेशी जमीन पर रोहित की परेशानी जगजाहिर है. रोहित को इस पर ध्यान देना होगा.