IND vs ENG: BCCI ने की टी20 सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा, मंधाना कप्तान

चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.

चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs ENG: BCCI ने की टी20 सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा, मंधाना कप्तान

INDvENG: BCCI ने की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा, मंधाना कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के महिला टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई नए चेहरे शमिल किया गया है. टखने की चोट से उबर रही भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इंग्लैंड (England) के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगी. चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था. उनकी अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी शामिल हैं.

Advertisment

अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश का हिस्सा रहीं कोमल जांजड और भारती फुलमाली को पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि वेदा कृष्णामूर्ति दो महीने बाद टीम में लौट रही हैं. मध्यक्रम की बल्लेबाज डायलान हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया को टीम से बाहर जाना पड़ा है.

और पढ़ें: ICC Test Rankings: क्रिकेट इतिहास के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचा न्यूजीलैंड

टी-20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कौर फिट नहीं हैं ऐसे में वनडे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कौर का स्थान लेने वाली हर्लिन देयोल को टी-20 में पहली बार जगह मिली है.

यह तीनों मैचों की सीरीज गुवाहाटी में खेली जाएगी. पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 सात तथा 9 मार्च को खेला जाएगा.

और पढ़ें: IND vs AUS: उमेश यादव के बचाव में उतरे जसप्रीत बुमराह, कही यह बड़ी बात 

टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल.

Source : News Nation Bureau

Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur India vs England T20I series india-vs-england womens T20I Mithali Raj
Advertisment