Ind Vs Eng: कोहली और टीम इंडिया ने इस साल इन 5 मौकों पर की बड़ी गलती

शुरुआती 2 मैचों में हार की वजह टीम सलेक्श्न और पिच को न पढ़ पाने की गलती को बताया जा रहा है। आइए जानते हैं भारत ऐसे कौन से मौके रहे हैं जब टीम इंडिया 2018 में असफल रही है

शुरुआती 2 मैचों में हार की वजह टीम सलेक्श्न और पिच को न पढ़ पाने की गलती को बताया जा रहा है। आइए जानते हैं भारत ऐसे कौन से मौके रहे हैं जब टीम इंडिया 2018 में असफल रही है

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs Eng: कोहली और टीम इंडिया ने इस साल इन 5 मौकों पर की बड़ी गलती

टीम इंडिया (ट्विटर)

भारत इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और 5 मैचों की सीरज में शुरुआती 2 मैच हार गया है। शुरुआती 2 मैचों में हार की वजह टीम सलेक्श्न और पिच को न पढ़ पाने की गलती को बताया जा रहा है। इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम को चौतरफा आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री को जवाब देने को भी कहा है।

Advertisment

आइए जानते हैं भारत ऐसे कौन से मौके रहे हैं जब 2018 में असफल रही है

1- इस साल भारत ने पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच 5 से 8 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम में श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजिंक्ये रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टीम में जगह मिल गई। रोहित केवल 21 रन का योगदान दे पाए। भारत यह मैच 72 रन से हार गया।

2- दूसरा टेस्ट 13 से 17 जनवरी के बीच सेंचुरयन में खेला गया। इस बार भी टीम इंडिया पिच पढ़ने में नाकामयाब हो गई। सेंचुरियन में 6 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट में टीम से बाहर कर दिया गया और इसके पीछे पिच कंडीशन को जिम्मेदार बताया गया। भारत यह मैच भी 135 रन से हार गया और रोहित शर्मा इस मैच में भी 10 और 47 रन बनाकर आउट हो गए।

और पढ़ें: मिताली राज को इस व्यक्ति ने किया ट्रोल तो मिला करारा जवाब

3-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट 24 से 27 जनवरी के बीच खेला गया। इस मैच में रहाणे और भुवनेश्वर को टीम में शामिल किया गया और इसका
नतीजा रहा कि भारत यह मैच 63 रनों से जीता।

4-अब बात करते हैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की जो एजबेस्टन में खेला गया और इस मैच में भी कई गलतियां हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रहाणे को भेजा गया न कि चेतेश्वर पुजारा को। इस मैच में राहुल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 13 रन ही बना सके। नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया 194 रन का भी लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई और 31 रनों से पराजित हो गई।

5-इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी भारत ने वही गलती दोहराई। बारिश से प्रबावित इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया पिच को पढ़ने में कामयाब नहीं हुई और
नतीजतन टीम अश्विन और कुलदीप यादव के साथ उतरी। नतीजा यह रहा है कि इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट लिए और इंग्लैंड के स्पिनर
आदिल रासिद ने इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेका था।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli INDIA विराट कोहली England
      
Advertisment