/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/22/viratkohlinew-18.jpg)
विराट कोहली (ट्विटर)
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 203 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाज इस मैच में 20 विकेट लेने के लिए तैयार थे। भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 161 रनों पर ही समेट दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हमने मैच में अपना दबदबा बनाया क्योंकि बल्लेबाजों ने रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया। वे तैयार थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अश्विन ने चोटिल होने के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन किया।'
कोहली ने कहा, 'गेंदबाज 20 विकेट लेने के लिए तैयार थे और मुझे खुशी है कि बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके गेंदबाजों को सहायता प्रदान की ताकि वह आक्रामक हो सके। यहां तक कि स्लिप पर मौजूद खिलाड़ियों ने भी सही समय पर अपना योगदान दिया।'
और पढ़ें: IND vs ENG : इंग्लैंड की धरती पर भारत की 32 साल बाद सबसे बड़ी जीत के ये हैं 4 सूत्रधार
उन्होंने भारत की जीत में योगदान देने के लिए तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की। कोहली ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि इस सीरीज के चार सबसे तेज गेंदबाज भारतीय हैं।' सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में खेला जाएगा।
Source : IANS