Ind vs Eng 3rd test : कप्तान कोहली ने लगाया 23वां शतक, तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

विराट कोहली सबसे तेजी से इतने रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 117 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे। हालांकि कोहली ने उनसे एक पारी ज्यादा ली।

विराट कोहली सबसे तेजी से इतने रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 117 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे। हालांकि कोहली ने उनसे एक पारी ज्यादा ली।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ind vs Eng 3rd test : कप्तान कोहली ने लगाया 23वां शतक, तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

कप्तान कोहली ने लगाया 23वां शतक

कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 
भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय कप्तान के नाम रहा जिन्होंने टेस्ट करियर में अपने 6,000 रन पूरे किए।

Advertisment

विराट कोहली सबसे तेजी से इतने रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 117 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे। हालांकि कोहली ने उनसे एक पारी ज्यादा ली। 

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अजहरुद्दीन के बाद कप्तान कोहली दूसरे ऐसे एशियन कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 400 से ज्यादा रन का स्कोर किया है। साल 1990 में अजहरुद्दीन ने 426 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन और मुरली विजय का नाम शामिल है। इस लिस्ट में द्रविड़ का नाम पहले स्थान पर है जिन्होंने साल 2002 में 602 जबकि 2011 में 461 रन बनाए थे।

वहीं, सुनील गावस्कर ने साल 1979 में सीरीज के दौरान 542 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 1996 सीरीज के दौरान 428 रन बनाए थे। वहीं, मुरली विजय ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 402 रन बनाए थे।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में भी विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज बन गए। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (7) के बाद विराट कोहली (6) दूसरे स्थान पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर 4 शतकों के साथ हाशिम अमला, मैथ्यू हेडन समेत तीन और बल्लेबाज शामिल हैं।

और पढ़ेंं: Ind Vs Eng: चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक, देखें उनका टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

क्रिकेट में लगातार कैलेंडर वर्षों में पांच से अधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली तीन शतकों के साथ (2016,17,18 ) तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर चार शतकों (1996,97,98,99) के साथ सचिन तेंदुलकर हैं। दूसरे नंबर चार शतकों (2014,15,16,17) के साथ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है।

टेस्ट में 200 से ज्यादा रन का स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली (12 बार) पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर कुमार संगकारा (17), ब्रायन लारा (15), डॉन ब्रैडमैन (14), रिकी पोंटिंग 13 बार ऐसा करने में कामयाब हुए हैं।

विराट का बतौर कप्तान 16वां शतक है। वे अब ग्रीम स्थिम (25), रिकी पोंटिंग (19) के बाद तीसरे कप्तान हो गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले अब चौथे ऐसे भारतीय हो गए हैं।

और पढ़ें: Asian Games 2018 : विनेश फोगाट ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, बनी स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला रेसलर 

विराट 23 शतकों के साथ वीरेंद्र सहवाग के साथ आ गए हैं। इसके साथ ही एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट अब 11 शतकों के साथ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट का यह इस सीरीज में तीसरा और करियर का 19वां अर्धशतक था। इस अर्धशतक से विराट तीसरे ऐसे कप्तान बने जिसने इंग्लैंड में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

विराट कोहली ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 149 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला फिर भी पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 17 रन की पारी खेली थी।

नॉटिंघम के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में कोहली शतक बनाने से चूक गए और 97 रन शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में 63 रन बनाते ही वह मौजूदा सीरीज में 400 रन बनाने का आकंड़ा पार कर लिया और दिग्गजों में शुमार हो गए।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli india-vs-england mohammad azharuddin Cheteshwar pujara
Advertisment