अश्विन ने वानखेड़े में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मैच की पहली पारी में 6 विकेट झटके हैं। इन 6 विकेटों के साथ भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कई रिकार्ड बनाए है। अश्विन ने पूरे सीरीज में अपनी गेंदबाज़ी से मेहमान टीम पर दबदवा बना रखा है। आइए जानते है, वानखेड़े में अश्विन ने कौन-कौन से रिकार्ड बनाए।
1. दो साल में सबसे ज्यादा बार पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में अश्विन मुथ्थैया मुरलीधरन के बराबर पहुंच गए हैं। मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान इससे पहले दो साल में पहली पारी में सबसे ज्यादा 14 बार 5 विकेट लिए थे। अश्विन ने इस रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अभी अश्विन को इस साल 3 पारियो में और गेंदबाजी करनी है। ऐसे में उम्मीद है कि वह इस लिस्ट में नंबर एक हो जाएंगे।
2. पिछले साल 9 मैचों में 62 विकेट लेकर नंबर एक पर रहने वाले अश्विन इस साल 11 मैचों में 64 विकेट ले चुके हैं और गेंदबाजो की लिस्ट में सबसे उपर हैं।
3. 43 टेस्ट मैच खेलने के बाद दुनिया के किसी गेंदबाज ने इतने विकेट नही लिए जितने विकेट अश्विन के नाम है। अश्विन ने 43 मैचों मे 241 विकेट झटके हैं। इनसे पीछे डेनिस लिली और व़कार यूनिस है जिन्होंने 43 मैचों में 222 विकेट लिए थे।
4. भारतीय खिलाड़ियों में अश्विन एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। वह अब 22 बार यह कारनाम कर चुके हैं। उनसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट केवल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के नाम हैं। कुंबले ने 35 बार वहीं, हरभजन ने 25 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।
Source : News Nation Bureau