logo-image

INDvsENG 3rd Test Day 1 : टीम इंडिया ने बनाए 99 रन, रोहित और रहाणे क्रीज पर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में है. अभी तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं, इस तरह से सीरीज अभी बराबरी पर है.

Updated on: 24 Feb 2021, 10:34 PM

नई दिल्‍ली :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्‍लैंड ने अपने सारे विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 13 रन ही पीछे है और उसके पास सात विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. जब पहले दिन का खेल खत्‍म हुआ, उस वक्‍त रोहित शर्मा 57 रन और उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि मैच जब खत्‍म होने वाला था, उससे ठीक पहले कप्‍तान विराट कोहली 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्‍हें जैक लीच ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया.  
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब तक तीन विकेट गंवा चुकी है. जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा और कप्‍तान विराट कोहली शामिल हैं. 

इंग्लैंड के भारत दौरे में टेस्ट मैच में यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1979-80 में मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी 102 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो उसका भारत में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था. इसके अलावा इंग्लैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट का यह चौथा न्यूतनम स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले सत्र में चायकाल तक 81 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. 

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब तक तीन विकेट गंवा चुकी है. जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा और कप्‍तान विराट कोहली शामिल हैं.

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्‍लैंड ने अपने सारे विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 13 रन ही पीछे है और उसके पास सात विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. जब पहले दिन का खेल खत्‍म हुआ, उस वक्‍त रोहित शर्मा 57 रन और उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि मैच जब खत्‍म होने वाला था, उससे ठीक पहले कप्‍तान विराट कोहली 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्‍हें जैक लीच ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया.  


calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

भारत को एक और झटका लग गया है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब भारत का स्‍कोर 98 रन है और टीम तीन विकेट गंवा चुकी है. विराट कोहली को जैक लीच ने क्‍लीन बोल्‍ड किया. 


calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम का स्‍कोर अब 82 रन हो गया है, टीम इंडिया अब तक दो विकेट खो चुकी है. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में भी शतक लगाया था. वहीं रोहित  शर्मा के साथ दूसरे छोर पर विराट कोहली अभी मौजूद हैं. 

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, उन्‍हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. 

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड को मात्र 112 पर पर समेटने के बाद टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी शुरू हो गई है. भारत की ओर से सलामी बल्‍लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस वक्‍त क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की पारी में जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. उनके अलावा रूट ने 17, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन बनाए. इसके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका. भारत की तरफ से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon


लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (6/38) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/26) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमेट दी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला डे-नाईट है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया.


calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का स्कोर तीन अंको में पहुंचा, 100/8

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को आठवां झटका, जैक लीच 3 रन बनाकर आउट, अश्विन की गेंद पर पुजारा ने लपक

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड ने अपना सातवां विकेट भी खाे दिया है. अक्षर पटेल ने जोफ्रा आर्चर को भी चलता कर दिया. सात में से चार विकेट अक्षर पटेल ने ही निकाल दिए हैं. इंग्‍लैंड की टीम अब और भी ज्‍यादा मुश्‍किल में फंस गई है. 


calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon
calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. अश्‍विन दूसरे सेशन की शुरुआत में ही  एक और विकेट ले लिया और इंग्‍लैंड की टीम को संकट में डाल दिया. 


calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

तीसरे टेस्‍ट में पहले दिन पहले सेशन का खेल पूरा हो गया है. अब तक इंग्‍लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. अपना 100 टेस्‍ट खेल रहे इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया, वहीं अक्षर पटेल और अश्‍विन को भी एक एक विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. 

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड को अब चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने एक और विकेट अपने नाम कर लिया है. ये उनका इस मैच में दूसरा विकेट है. उन्‍होंने अर्धशतक लगाने वाले क्रॉले को पवेलियन भेजा.  अभी तक इंग्‍लैंड की टीम 80 रन ही बना सकी है. 


calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्‍तान जोए रूट  को रविचंद्रन अश्‍विन ने आउट कर दिया है. अब तक इंग्‍लैंड के तीन विकेट गिर चुके हैं और टीम का स्‍कोर अभी तक 74 रन ही हुआ है. अभी तक के खेल में भारत ने मैच में अच्‍छी पकड़ बना ली है. पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले जोए रूट इस मैच में सस्‍ते में आउट हो गए. 


calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड को दूसरा झटका लगा है. अब अक्षर पटेल ने इंग्‍लैंड का दूसरा विकेट ले लिया है. वहीं इंग्‍लैंड का स्‍कोर अब 27 रन हो गया है. इससे पहले इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. 

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

तीसरे मैच में इंग्‍लैंड को पहला झटका लग गया है. अपना 100वां टेस्‍ट खेल रहे इशांत शर्मा ने पहला विकेट ले लिया है. 

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंंड की बल्‍लेबाजी शुरू, क्रॉली और सिबली क्रीज पर

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon
calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम के उदघाटन के बाद कहा कि मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साथ मिलकर, नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा. ये तीनों किसी भी अंतरराष्‍ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए सुसज्जित होंगे. अहमदाबाद को भारत के खेल शहर के रूप में जाना जाएगा.


 

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

इससे पहले अहमदाबाद के मोटेरा में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम-सरदार पटेल स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने की घोषणा कर दी गई. मोटेरा स्टेडियम के नाम से मशहूर इस स्टेडियम को हाल में बनाया गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें दर्शकों की क्षमता 1,10,000 है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने इस स्टेडियम का उदघाटन किया. इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में होने वाले तीसरे मैच में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट ने टॉस जीत लिया है और उन्‍होंने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली ने भी कहा कि अगर वे टॉस जीत जाते तो पहले बल्‍लेबाजी ही चुनते. ऐसे में माना जा सकता है कि टॉस जीतना और पहले बल्‍लेबाजी करना फायदे का सौदा हो सकता है. 

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. वहीं वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में शामिल किए गए हैं. 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

जोए रूट ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

इस स्‍टेडियम की खास बात ये है कि यहां स्पोर्ट्स कॉम्लैक्स में सभी सुविधाएं हैं, एक साथ तीन हजार लोग प्रैक्टिस कर सकते हैं. साथ ही अमित शाह ने कहा है कि अहमदाबाद को स्पोर्ट्स सिटी बनाएंगे.