/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/20/rohit-sharma-31.jpg)
Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ एक रिशेड्यूल टेस्ट, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड (England) गई थी. लेकिन बीच में ही टेस्ट सीरीज को रद्द करना पड़ा था. इस सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. 2 मुकाबले टीम इंडिया जीतने में सफल हुई थी. एक मुकाबला इंग्लैंड की टीम जीती थी. वहीं, एक मुकाबला ड्रा हो गया था. टेस्ट सरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. अब देखना है कि सीरीज किसके पाले में जाती है.
इस सीरीज की जब शुरुआत हुई थी, तो टीम के कप्तान, उप-कप्तान और कोच कोई और था. लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान, उप-कप्तान और कोच बदल गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिय़ा आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने में सफल होती है कि नहीं.
तकरीबन एक साल बाद खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. एक साल पहले जब यह सीरीज खेली जा रही थी, तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) थे, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajiynka Rahane) थे और टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) थे. लेकिन एक साल बाद जब यही मुकाबला खेला जा रहा है तो टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. उप-कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) हैं, लेकिन चोट की वजह से केएल राहुल यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. जबकि टीम के कोच अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World cup के लिए जुटे राहुल द्रविड़, जानें कितने खिलाड़ियों का होगा चयन
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
स्टैंड बाय प्लेयर: मयंक अग्रवाल
Source : Sports Desk