भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जाने के बाद चेन्नई समेत पूरे तमिलमाडु में शोक की लहर है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड की टीमें इस आखिरी टेस्ट में अम्मा को श्रद्धाजंली देने के लिए हाथ में काली पट्टी बांध कर खेल सकती है।
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा,'हमने पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा को श्रद्धाजंलि देने के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों को हाथ में ब्लैक आर्मबैंड बांधकर खेलने का आग्रह किया है। साथ ही टीएनसीए ने मैच के दौरान एक छोटा सा कार्यक्रम करने का फैसला किया है'।
यह भी देखें- वीडियो: पांचवें टेस्ट के पहले, कोच अनिल कुंबले ने दिखाया चेन्नई में वरदा तूफान की तबाही का मंजर
वहीं पिछले दिनों आये वरदा तूफान के कारण एमए चिदंबरम मैदान की साइट स्क्रीन टूटी, फ़्लड लाइट्स के बल्ब टूटे और स्टेडियम के कई हिस्सों में थोड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि पिच और आउटफील्ड को इस तूफान से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन स्टेडियम को ठीक करने का काम जारी है।
Source : News Nation Bureau