/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/16/team-india-england-tour-42.jpg)
Team India England Tour ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे के लिए आज रवाना हुई है. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के रवानगी का जो तस्वीर शेयर किया है. उस तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा के अलावा तस्वीर में सभी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के न दिखने पर सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है.
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच (Test Match) के साथ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों (ODI Match) की सीरीज खेलेगी. आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले चार दिन का एक वार्मअप मैच के साथ ही दो टी20 अभ्य़ास मैच खेलेगी. आपको बता दें कि टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जबकि लिमिटेड ओवर्स के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 7 जुलाई को एजेस बाउल में पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. 9 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी और 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs IRE: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में RCB के ये दो दिग्गज शामिल
England bound ✈️
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
📸 📸: Snapshots as #TeamIndia takes off for England. 👍 👍 pic.twitter.com/Emgehz2hzm
टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद टीम इंडिया (Team India) तीन वनडे मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई को ओवल में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को मैंचेस्टर में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले में ऐसी होगी टीम इंडिया (Team India)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.