विराट कोहली (बीसीसीआई)
मेहनत ही सफलता का राज होता है और यह बात विराट कोहली और टीम इंडिया अच्छे से जानती है। यही कारण है कि पूरी टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले जमकर नेट्स में पसीना बहा रही है। बीसीसीआई ने बारतीय टीम की चौथे टेस्ट से पहले अभ्यास करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस दौरान टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ भी नेट्स पर बैटिंग करते हुए नजर आए। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत सभी क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।
🙌💪
— BCCI (@BCCI) August 28, 2018
Watch #TeamIndia get into the groove ahead of the 4th Test against England at The Ageas Bowl in Southampton.#ENGvINDpic.twitter.com/nBYixzK99P
टीम इंडिया हर हाल में चौथा मैच जीतना चाहेगी ताकि सीरीज का रोमांच बना रहा रहे। फिलहाल वह 1-2 से 5 मैचों की सीरीज में पिछड़ रही है। जिस तरह से भारत ने 2 मैच हारने के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी की है उसे देखते हुए मेजबान टीम भी उसे ङल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथम्प्टन में खेला जाना है।