भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट भारतीय टीम हर लिहाज में जीतना चाहेगी। ट्रेंट ब्रिज में तीसरा टेस्ट जीतकर टीम का हौसला सातवें आसमान पर है लेकिन एक चीज है जो उसे परेशान कर रही है। जो बात टीम इंडिया को परेशान कर रही है वह 2014 की टेस्ट सीरीज है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट साउथम्पटन के ‘द एजेस बॉउल’ मैदान पर खेला जाना है।
पिछली बार जब दोनों टीमें इस मैदान पर खेली थी तो टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी और सीरीज का नतीजा भी इसी मैच के बाद बदला था। 2014 में भारत जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने गई थी तो पहला मैच ड्रा रहा। वहीं दूसरा टेस्ट 95 रन से जीता था। इसके बाद जब भारत साउथम्पटन के ‘द एजेस बॉउल’में तीसरा टेस्ट खेलने उतरी तो 266 रन से मेजबान के हाथो हार झेलनी पड़ी और टीम इंडिया इसक बाद सीरीज 1-3 से हार गई।
भारत 2018 में भी फिलहाल सीरीज में वापसी करता हुआ दिख रहा है। पहले 2 टेस्ट मैच हारने के बाद टीम ने तीसरा टेस्ट 203 रन से जीत कर सीरीज में खुद को जीवित रखा है। अगर भारत साउथम्पटन में जीत जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगा और फिर पांचवां और आखिरी मैच फाइनल होगा।
Source : News Nation Bureau