/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/02/46-bcci.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन बुधवार को किया जाएगा। टीम में बहुत ज्यादा फेरबदल की संभावना नहीं है लेकिन दो खिलाड़ियों गौतम गंभीर और इशांत शर्मा पर सभी की निगाहें होंगी।
इशांत को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन चिकनगुनिया से पीड़ित होने के कारण वह उसमें नहीं खेल सके थे। दूसरी ओर गौतम गंभीर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका मिला और दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक भी जमाया था।
Mumbai: BCCI's All-India Senior Selection Committee meet to select the Indian team for upcoming Test series against England pic.twitter.com/AAf5QgvhxG
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016
जहां तक किसी बड़े फेरबदल की संभावना है, तो इसकी संभावना कम ही है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत 3-0 से विजयी रहा था।
आईए, एक नजर डाले हैं कि टेस्ट टीम के लिए किन-किन खिलाड़ियों पर होगी चयनकर्ताओं की नजर-
संभव है कि चयनकर्ताओं को सबसे ज्यादा माथापच्ची सलामी जोड़ी के लिए करना पड़े। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लोकेश राहुल और शिखर धवन चोटिल हो गए थे। अगर ये दोनों टीम में शामिल होते हैं तो मुरली विजय और गौतम गंभीर की जगह कहां होगी, ये देखने वाली बात होगी।
बतौर कप्तान विराट कोहली मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगे। साथ ही अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर भी दारोमदार होगा।
गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन टीम के ट्रंप कार्ड होंगे। इसके अलावा अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा भी हैं। पेस बैट्री की कमान उमेश यादव और मोहम्मद समी पर होगी। इशांत शर्मा के बारे में भी खबरें आ रही हैं कि वो फिट है। ऐसे में उनका चयन भी लगभग तय माना जा रहा है।