/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/02/42-bcci1.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है।
गौतम गंभीर को एक बार फिर मौका मिला है। जबकि इशांत शर्मा की भी वापसी हुई है। विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा टीम में होंगे। रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम में नहीं है। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के मुताबिक रोहित शर्मा चोटिल हैं और उनकी सर्जरी हो सकती है।
Team for first 2 tests vs Eng:Kohli,Vijay,Rahane,Ishant,Shami,Gambhir,Ashwin,Jadeja,Jayant Yadav,Pandya,Umesh,Karun Nair,Mishra,Saha,Pujara
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016
हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम शामिल किया गया है। उन्होंने इसी साल टी-20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है।
टीम इस प्रकार हैः
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, मुरली विजय, इशांत शर्मा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), करुण नायर, मोहम्मद समी, उमेश यादव और हार्दिक पांड्या।