/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/09/Ind-vs-Eng-22.jpg)
IND vs ENG: बारिश में धुला लॉर्ड्स का पहला दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लॉर्ड्स के मैदान पर बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका। लगातार बारिश के चलते मैच में टॉस तक नहीं हो सका। इससे पहले मैच के दोनों सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के चलते समय से पहले भोजनकाल की घोषणा कर दी गई और काफी इंतजार के बाद चायकाल की भी घोषणा कर दी गई।
बता दें कि टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई, जिसके कारण तय समय पर टॉस शुरू नहीं हो सका।
India Vs England second Test match: Play on first day has been called off due to rain. https://t.co/ewGaiqWBSK
— ANI (@ANI) August 9, 2018
मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं और लगातार हल्की बारिश हो रही है। बादल छाए हुए हैं जिसके कारण रोशनी कम है। काफी देर से बारिश जारी है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैच अधिकारियों ने समय से पहले भोजनकाल की घोषणा कर दी थी।
और पढ़ें: बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग: इस वजह से टॉप-10 से बाहर हुईं सायना नेहवाल
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी।
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार को ही बता दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे। हालांकि रूट ने इस मैच के लिए अंतिम एकदाश का ऐलान नहीं किया।
Source : News Nation Bureau