इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर मुरली विजय की बल्लेबाजी इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ खाता खोलने में असमर्थ रही। पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी मुरली विजय बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। मैच में विजय की शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय खातो खोले बिना जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयर्सस्टो को कैच दे बैठे। विजय जब आउट हुए उस समय भारतीय टीम का खाता भी नहीं खुला था।
फैन्स ने विजय पर गुस्सा उतारते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया।
सर रविंद्र जडेजा नाम के एक यूजर ने लिखा कि आगामी बॉलीवुड फिल्म जीरो के हीरो के लिए विजय सही चुनाव होंगे।
Murali Vijay 1st Inning: 0
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) August 12, 2018
Murali Vijay 2nd Inning: 0#MuraliVijay And Anushka Sharma Should Swap Their Profession. Anyway It Can't Get Worse For Team India And Murali Would Be More Suitable For The Upcoming Film #Zero. #INDvsENG #INDvENG #ENGvIND
सिली प्वाइंट नाम के यूजर ने लिखा कि इतनी जल्दबाजी के पीछे का कारण पिज्जा है।
*Press conference after match*
— Silly Point (@FarziCricketer) August 12, 2018
Media: So what was Shastri's advice when you was going to bat?
Murali Vijay: Aadhe ghante mai aa jana pizza order kiya hai.#EngvInd
वहीं रवि प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने मुरली विजय के पिछले कुछ मैचों के आंकड़े का जिक्र करते हुए उनकी ओपनिंग करने की क्षमता पर सवाल उठाया।
Last ten 2nd innigs knocks for Murali Vijay:
— Ravi pratap singh (@ravipratap913) August 12, 2018
3
0
7
2
8
9
13
9
25
6
Is he deserve as a opener?
अहमद सिंह नाम के यूजर ने उनकी दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने को भारतीय स्वाभिमान बताया।
Murali Vijay carrying on the proud Indian tradition of a double duck in England. #viru
— Ahmed (@azkhawaja1) August 12, 2018
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि भारतीय ओपनर सचमुच में आग लगा रहे हैं।
KL Rahul away from home
— VsAl (@ThisIsVsAl) August 12, 2018
10, 8, 13, 4, 16, 0, 4, 10
65 runs in 8 innings
Last ten 2nd innigs knocks for Murali Vijay:
3, 0, 7, 2, 8, 9, 13, 9, 25, 6
Indian openers on fire 🔥🔥
गौरतलब है कि मुरली विजय का इस साल का रिकॉर्ड को अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच के दौरान 1 और 13 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं जोहान्सिबर्ग में 24 और 8 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ बृहमिंघ्म टेस्ट मैच में भी ये कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।