/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/39-dhoni.jpg)
एम एस धोनी (फाइल फोटो)
एम एस धोनी क्रिकेट की दुनिया के वह खिलाड़ी जो जब भी मैदान पर बल्ला लेकर उतरते हैं तब कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में स्टंपिंग रिकॉर्ड बनाया तो वहीं आज जब वह दूसरा टी20 खेलने मैदान पर उतरेंगे तो एक और रिकॉर्ड उनके नाम होगा।
धोनी आज सचिन और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 664 मैच खेला है जबकि राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
बता दें कि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और अब वह वनडे और टी20 मैच खेलते हैं। 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह दुनिया के 11वें खिलाड़ी होंगे। धोनी ने 2004 में भारत के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह अब तक 499 मैच खेल चुके हैं जिसमें 90 टेस्ट, 318 वनडे और 91 टी20 मैच शामिल है।
और पढ़ें: बैडमिंटन : सिंधु, प्रणॉय इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में
धोनी ने पहला वनडे बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में खेला था। जबकि 2005 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था। एम एस धोनी ने भारत के लिए 331 मैच में कप्तानी की है जिसमें भारत ने 178 में जीत हासिल की है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 विश्वकप और 2011 का विश्वकप जीता था।
और पढ़ें: FIFA 2018 : दूसरे क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के सामने बेल्जियम
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us