INDIA vs ENGLAND 5th Test: आखिरी टेस्ट 118 रन से हारकर भारत ने सीरीज 4-1 से गंवाया

पांचवें दिन खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम को अब तक दो झटके अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी के रूप में लग चुका है। वहीं के एल राहुल ने जिम्मेदारी से भरी पारी खेलते हुए एक शानदार शतक लगाया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
INDIA vs ENGLAND 5th Test: आखिरी टेस्ट 118 रन से हारकर भारत ने सीरीज 4-1 से गंवाया

के एल राहुल (फोटो : BCCI)

आखिरी टेस्ट मैच में 118 रन की करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 से गंवा दी। लोकेश राहुल और ऋषभ पंत के शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारत को ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

LIVE SCORE UPDATES:

# भारत का 10वां विकेट गिरा, 4-1 से सीरीज में भारत की करारी हार

#  इंग्लैंड जीत से 1 कदम दूर, भारत को 9वां झटका, रवींद्र जडेजा आउट

# मो शमी बल्लेबाजी के लिए आए, 92 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 336/8

भारत का 8वां विकेट गिरा, इशांत शर्मा आउट हुए

# 88 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 330/7

# इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए अब 3 विकेट, भारत ड्रॉ कराने की कोशिश में

भारत का 7वां विकेट गिरा, ऋषभ पंत भी आउट, 84 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 328/7

# भारत का छठा विकेट गिरा, के एल राहुल 149 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए

# 80 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 324/5

# भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार, ऋषभ पंत और राहुल के बीच 200 रनों की साझेदारी पूरी हुई

# 75 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 298/5

# इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

# ऋषभ पंत का शानदार शतक, छक्का मारकर किया 100 पार

# शतक के करीब ऋषभ पंत, 70 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 282/5

# भारतीय टीम का स्कोर 250, जीत के लिए अब भी 214 रनों की जरूरत

# ऋषभ पंत ने लगाया अर्द्धशतक, 61 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 236/5

58 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 228/5

# 55 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 221/5

ऋषभ पंत और के एल राहुल के बीच 109 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी पूरी

# के एल राहुल और पंत के बीच अब तक 71 रनों की साझेदारी, 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 192/5

48 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 182/5

# लंच ब्रेक, भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद- 167/5, भारत को जीत के लिए 297 रनों की जरूरत

# के एल राहुल ने लगाया शानदार शतक, टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा

# 43 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 159/5

# 41 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 152/5

# ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, 38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 128/5

# भारत को एक और झटका, हनुमा विहारी शून्य पर आउट

# 36 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 120/4

# भारत का चौथा विकेट गिरा, अजिंक्या रहाणे 37 रन बनाकर आउट

india-vs-england india vs england 5th Test Virat Kohli K L RAHUL
      
Advertisment