भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को पहले ही 3-1 से गंवा चुकी 'कोहली एंड कंपनी' सीरीज के आखिरी मैच में सम्मान की लड़ाई लड़ेगी। भारत के सीरीज हार से एक बार फिर कप्तान विराट कोहली के टीम चयन पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को बी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। अब भारत को इसी साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। ऐसे इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलना चाहिे इस पर सवाल उठने लगा है। इस स्थिति में आइए देखते हैं कि इग्लैंड में खराब प्रदर्शन की वजह से किन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना मुश्लिकल है।
Source : News Nation Bureau