Ind Vs Eng:हरभजन सिंह ने कहा-रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी से हूं परेशान, विकेट लेने की कोशिश तक नहीं कर रहे

अश्विन की गेंदबाजी पर टीम इंडिया के ऑफ स्पीनर हरभजन सिंह ने कहा है वह इस तरह की गेंदबाजी से हैरान हैं।

अश्विन की गेंदबाजी पर टीम इंडिया के ऑफ स्पीनर हरभजन सिंह ने कहा है वह इस तरह की गेंदबाजी से हैरान हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs Eng:हरभजन सिंह ने कहा-रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी से हूं परेशान, विकेट लेने की कोशिश तक नहीं कर रहे

हरभजन सिंह (फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बारत के हाथों से मैच फिसलता हुआ दिख रहा है। एक वक्त इंग्लैंड के 122 रन पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना चुकी है। इस मैच में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी सबसे ज्यादा चिंता का विषय है।

Advertisment

उनकी खराब गेंदबाजी से भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इसी टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने 5 विकेट लिया था। उसी पिच पर अश्विन विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

अश्विन की गेंदबाजी पर टीम इंडिया के ऑफ स्पीनर हरभजन सिंह ने कहा है वह इस तरह की गेंदबाजी से हैरान हैं। भज्जी ने कहा 'मैं सच में हैरान हूं कि अश्विन का ऐसा प्रदर्शन रहा। लेकिन सच तो ये भी है कि वह विकेट लेने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। यदि आप पिच पर बने रफ वाली जगह का इस्तेमाल करोगे तो आपको फायदा मिलेगा लेकिन अश्विन की लाइन और लैंथ दोनों खराब रही। उन्हें ऑफ स्टंप और गेंदबाजी करनी चाहिए।'

बता दें कि 5 मैचों के सीरीज में  1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट में हर हाल में जीतना जरूरी है।

Source : News Nation Bureau

INDIA harbhajan singh Ravichandran Ashwin England
      
Advertisment