टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड (England) दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट मुकाबला एक जुलाई से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. रोहित शर्मा टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे या फिर नहीं इसपर भी बड़ा संशय हो गया है. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट दिग्गज भी अपनी राय रख रहे हैं.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से आगे हैं. आखिरी मुकाबला अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो इंग्लैंड (England) को उसके घर में 15 सालों बाद हराने में सफल होगी. इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में हराने का कारनामा किया है. यही वजह है कि सभी अपनी राय रख रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा कि पिछले साल जब भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, उस वक्त अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अगर आप इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे पर सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे तो आपको परेशानी होगी.
यह भी पढ़ें: Eoin Morgan: आयरलैंड से खेलते हुए इंग्लैंड की टीम में ऐसे मिली मोर्गन को जगह, बना दिया विश्व विजेता
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दौरे पर भारतीय टीम अभ्यास मैच नहीं खेली थी, इस वजह से पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार भारतीय टीम को अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला, इसलिए मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम के पास मैच जीतने का बेहतर मौका है.