India vs England: भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने गेंदबाजों को भी किया है निराश: अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा कि खराब बल्लेबाजी के चलते अच्छी गेंदबाजी और गेंदबाजों को भी निराशा झेलनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि खराब बल्लेबाजी के चलते अच्छी गेंदबाजी और गेंदबाजों को भी निराशा झेलनी पड़ी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
India vs England: भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने गेंदबाजों को भी किया है निराश: अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे

साउथैम्पटन में चौथा टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड के हाथों 1-3 से सीरीज गंवा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम यहां ओवल मैदान पर शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सम्मान के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। वहीं सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमारी मजबूत दिखने वाली बैटिंग लाइनअप के फ्लॉप होने के चलते हमारे गेंदबाजों को भी वो सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वो हकदार थे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि खराब बल्लेबाजी के चलते अच्छी गेंदबाजी और गेंदबाजों को भी निराशा झेलनी पड़ी।

रहाणे ने कहा, 'हम ऐसा महसूस कर रहे हैं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी के विभाग में हम बतौर टीम अच्छा नहीं कर पाए। हमारे पास एक अनुभवी बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद हम फ्लॉप रहे। हम मानते हैं कि बल्लेबाजी के कारण ही हमने सीरीज गंवा दी।'

और पढ़ें: Ind vs Eng 5th test : आखिरी टेस्ट मैच में सम्मान बचाने उतरेगी भारतीय टीम, कुक को मिलेगी विदाई 

सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले मीडिया को संबोधित करने आए रहाणे ने कहा, 'चाहे आप गेंदबाजी पर हों या बैटिंग पर इंग्लैंड में धैर्य अहम है। कामयाब होने के लिए आपको लंबे समय तक एक ही एरिया में गेंदबाजी करनी होती है। ठीक इसी तरह बतौर बल्लेबाज भी आपको लंबे समय तक बॉल छोड़ते रहना होता है।'

रहाणे ने आगे कहा, 'जब आप दौरों पर होते हैं, तो आप कड़ी मेहनत करते हैं और अच्छे से तैयारी करते हैं। ऐसे में जब एक विभाग शानदार परफॉर्म करता है, तो दूसरे विभाग की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह भी अच्छा खेलकर टीम को सपॉर्ट करे।'

जब रहाणे की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं भले ही यहां ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं हुआ। लेकिन पिछले 2 मैचों में मैंने यहां 50 से ज्यादा और 80 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिस अंदाज में मैं बैटिंग कर रहा हूं, मैं अच्छे से बॉल को मिडल कर रहा हूं। बैटिंग पूरी तरह विश्वास का खेल है। मैं अपनी टीम के लिए थोड़ा और बेहतर योगदान देना चाहूंगा।'

और पढ़ें: जब साथियों से यह बात शेयर करते हुए रोने लगे थे एलिस्टर कुक 

उन्होंने कहा, 'सीरीज के अंतिम मैच में मैं निश्चिततौर पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहूंगा और मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया है। तैयारियों की जहां तक बात है, तो यह शुरुआत से लेकर अभी तक एक समान है, भले ही आप 3-1 से पीछे हों या फिर आगे हों। मैं सिर्फ अपनी बैटिंग का लुत्फ ले रहा हूं।'

रहाणे ने कहा कि दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम सीरीज के अंतिम मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी।

उन्होंने कहा, 'निश्चिततौर पर यह हमारे लिए महत्वपूर्ण टेस्ट मैच होगा। यह सीरीज 3-1 पर है और हम यहां अपना बेस्ट झोंकना चाहते हैं, ताकि हम अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज कर इसे एक पोजिटिव नोट पर खत्म कर सकें। मैं मानता हूं कि हमने अच्छी क्रिकेट खेल लेकिन इंग्लैंड ने हमसे ज्यादा शानदार खेल खेला।'

क्रिकेट की और खबरों के लिए क्लिक करें

भारत के लिए सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके कोहली खुद आगे आकर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोहली सीरीज में अब तक 544 रन बना चुके हैं। 

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Ravindra Jadeja Ravichandran Ashwin Ajinkya Rahane
      
Advertisment