/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/04/1st-test-25.jpg)
IND vs ENG 4th Test Match( Photo Credit : IND vs ENG 4th Test Match)
अहमदाबाद में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. शुभमन गिल आउट हो गए हैं जबकि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर नॉट आउट है. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने बाकी दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ये मैच जीतना होगा या फिर कम से कम ड्रॉ तो कराना ही होगा. नहीं तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना अधूरा रह जाएगा. चौथा मैच भी उसी मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, जहां टीम इंडिया ने तीसरा मैच दो दिन से भी कम वक्त में ही जीत लिया था.
Source : Sports Desk