/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/03/Virat-kohli-18.jpg)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद भारत को यहां रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारतीय टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच में भले ही कप्तान विराट कोहली के नाम एक और हार दर्ज हो गई लेकिन दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 130 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया। उन्होंने इस दौरान कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए।
विराट कोहली ने 58 रन की पारी के दौरान बतौर कप्तान 4000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने ऐसा 65 पारियों में किया है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड कैरेबियाई कप्तान ब्रायन लारा के नाम था, जिन्होंने 4000 रन 71 पारियों में पूरे बनाए थे।
और पढ़ें: Southampton मैच में मिली हार, पर ICC Rankings में टॉप पर बरकरार हैं विराट कोहली
जबकि रिकी पोंटिंग ने 75, ग्रेग चैपल ने 80, एलन बॉर्डर ने 83, क्लाइव लॉयड ने 87 और एलिस्टेयर कुक ने ऐसा 90 पारियों में किया है।
वैसे वह 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 692 रन, इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पिचों पर 2016-17 में 655 रन और श्रीलंका के खिलाफ अपनी पिचों पर 2017-18 में 610 रन बना चुके हैं।
और पढ़ें: एलिस्टर कुक ने कहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, इस देश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होम और अवे सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान हैं। जबकि वह एक सीरीज में इंग्लैंड में 500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 2002 में और सुनील गावस्कर ने 1979 में ये उपलब्धि हासिल की थी।
Source : News Nation Bureau