logo-image

INDvsENG 4th T20i : टीम इंडिया की 8 रन से जीत, सीरीज बराबरी पर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज है. अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और इसमें से टीम इंडिया दो मैच हार चुकी है. वहीं केवल एक ही मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है.

Updated on: 18 Mar 2021, 11:43 PM

News Delhi:

भारत और इंग्‍लैंड की टी20 सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है. चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हरा दिया. अब दोनों टीमें दो दो मैच जीत चुकी हैं और सीरीज का फैसला पांचवें और आखिरी मैच में होगा. एक वक्‍त लग रहा था कि इंग्‍लैंड ये मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंद पर बेन स्‍टोक्‍स और कप्‍तान इयोन मॉर्गन को आउट कर मैच में वापसी करा दी. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान 185 रन बनाए थे. लेकिन इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की ओर से सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा, वहीं शार्दुल ठाकुर के अलावा राहुल चाहर ने भी दो विकेट अपने नाम किए. 

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड की टी20 सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है. चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हरा दिया. अब दोनों टीमें दो दो मैच जीत चुकी हैं और सीरीज का फैसला पांचवें और आखिरी मैच में होगा. एक वक्‍त लग रहा था कि इंग्‍लैंड ये मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंद पर बेन स्‍टोक्‍स और कप्‍तान इयोन मॉर्गन को आउट कर मैच में वापसी करा दी. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान 185 रन बनाए थे. लेकिन इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की ओर से सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा, वहीं शार्दुल ठाकुर के अलावा राहुल चाहर ने भी दो विकेट अपने नाम किए. 


calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की 8 रन से जीत, सीरीज बराबरी पर

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

बेन स्‍टोक्‍स 46 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 140/5

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड का पहला विकेट गिर गया है. जोस बटलर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से आज के मैच में भी रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए आए. मैच की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्‍का जड़ा. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्‍का मारकर ऐसा काम कर दिया जो अभी तक भारत की ओर से कोई भी नहीं कर सका था. मैच में रोहित शर्मा ने पहली गेंद का सामना किया और इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयॉन मोर्गन ने स्‍पिनर आदिल रशीद को गेंद थमा दी. पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने जोरदार छक्‍का मारा. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल गेंद पर छक्‍का मार दिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत की ओर से छक्‍कों का अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हो गए हैं. इससे पहले कप्‍तान विराट कोहली ने टी20 में 48 छक्‍के मारे थे, वहीं युवराज सिंह के नाम पर 32 छक्‍के दर्ज हैं. 

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टी20 मैच इस वक्‍त मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. अब इंग्‍लैंड को अगर ये मैच जीतना है तो उसे 20 ओवर में 186 रन बनाने होंगे. अगर इंग्‍लैंड की टीम ये मैच भी जीत लेती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी, वहीं अगर टीम इंडिया मैच जीतती है तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी और आखिरी मैच में सीरीज का फैसला होगा. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि पिछले मैच ही हार का बदला लिया जाए. मैच में सूर्य कुमार यादव ने शानदार अर्धशतक पूरा किया. 

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा, स्‍कोर 179 रन

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

श्रेयस 37 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 174 रन

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या 11 रन पर आउट, स्‍कोर 170/6

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका कैच डेविड मलान ने लिया. हालांकि इस कैच पर विवाद हो सकता है, क्‍योंकि टीवी रीप्‍ले में दिख रहा था कि गेंद कहीं न कहीं मैदान पर भी लगी है. लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे आउट दिया था, इसलिए तीसरे अंपायर ने भी आउट दिया. 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये सूर्य कुमार यादव का दूसरा इंटरेनशनल मैच है, हालांकि पहले मैच में सूर्य कुमार यादव को बल्‍लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था. 

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. कप्‍तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए, लेकिन एक ही रन बनाकर वे आउट हो गए. आदिल रशीद की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में वे स्‍टंप आउट हो गए. विकेट के पीछे जोस बटलर ने उन्‍हें आउट कर दिया. अब टीम इंडिया का स्‍कोर 70 रन हो गया है और तीन विकेट जा चुके हैं. 


calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्‍हें बेन स्‍टोक्‍स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने लपका. अब टीम इंडिया का स्‍कोर 63 रन हो चुका है. 

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्‍हें जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इस तरह से टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. 


calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया ने पहले दो ओवर में अच्‍छी शुरुआत की है. रोहित और राहुल ने मिलकर दो ओवर में 18 रन जोड़ दिए हैं. 

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

हिटमैन रोहित शर्मा और  केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने छक्‍का मार दिया है. 

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

ये रही इंग्लैंड की पूरी टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और इसमें से टीम इंडिया दो मैच हार चुकी है. वहीं केवल एक ही मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है. पहले ही मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, उसके बाद दूसरे ही मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और सीरीज को बराबरी पर ला दिया. लेकिन इसके बाद तीसरे ही मैच में टीम इंडिया को फिर हार मिली और सीरीज में पीछे हो गई. टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्‍या सलामी जोड़ी है, जो हर मैच में बदल रही है और किसी भी मैच में चल भी नहीं रही है. पहले मैच में कप्‍तान विराट कोहली ने केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी को मैदान में उतारा, लेकिन उसके बाद दूसरे मैच में ये जोड़ी बदल गई और शिखर धवन को बाहर कर केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर ओपनर उतारा गया. इस इसके बाद तीसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी होती है और उनके साथ केएल राहुल उतरते हैं. अभी तक केएल राहुल तीन मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब तक एक ही रन बना पाए हैं. वे दो बार शून्‍य पर यानी बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं. 


calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

जहां तक आज के मैच में प्‍लेइंग इलेवन की बात है तो टॉस के वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली ने बताया कि राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है और उनकी जगह युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर किया गया है. वहीं बल्‍लेबाजी में एक बदलाव किया गया है. ईशान किशन की जगह सूर्य कुमार यादव को मौका दिया गया है. यानी कि लगातार दो पारियों में शून्‍य पर आउट होने के बाद भी कप्‍तान विराट कोहली का भरोसा अभी भी कायम है और वे प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा होंगे. बाकी की टीम में कोई भी खास बदलाव नहीं किया गया है. 


calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में है, जहां इससे पहले के तीन और मैच खेले गए थे. आज के मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली टॉस हार गए. इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. क्‍योंकि अभी तक जिस भी टीम ने टॉस जीता है, उसने पहले गेंदबाजी ही की है और बाद में बल्‍लेबाजी कर मैच भी अपने नाम किया है. भारतीय टीम को पिछले तीन मैच से चली आ रही इस परम्‍परा को आज किसी भी हाल में तोड़ना ही होगा. 


calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला