logo-image

INDvsENG Final Report : टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 10 विकेट से हराया

भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट का आज दूसरे दिन का खेल होगा. पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली इंग्‍लैंड की पूरी टीम 112 रन ही बना सकी, वहीं भारत ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे.

Updated on: 25 Feb 2021, 08:39 PM

नई दिल्‍ली :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया है. चौथी पारी में इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खाए हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया इस सीरीज को हारेगी नहीं, अगर चौथा मैच इंग्‍लैंड की टीम जीत भी जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्‍म होगी. चौथा और आखिरी मैच इसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के और भी करीब पहुंच गई है. वहीं इंग्‍लैंड की टीम अब किसी भी हालत में फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. अब चौथे टेस्‍ट को टीम इंडिया को जीतना होगा या फिर कम से कम ड्रॉ करना होगा. हार टीम इंडिया के सपने को तोड़ सकती है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाजों ने ही टीम को जीत दिला दी. टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने 25 और शुभमन गिल ने 15 रन की नाबाद पारी खेली. 
भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे और उसे 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. लेकिन स्पिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द खत्म कर दी. इंग्लैंड ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में पारी का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड ने 1971 में द ओवल में 101 रन बनाए थे जो उसका भारत के खिलाफ पारी का सबसे न्यूनतम स्कोर था. इंग्लैंड की पारी में बेन स्टोक्स ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल और अश्विन के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. अश्विन इसके साथ ही टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने टेस्ट मैचों में स्टोक्स को 11वीं बार आउट किया. इससे पहले भारत को पहली पारी में सिमेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और अक्षर ने पहली ही गेंद पर जैक क्रावली को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया है. चौथी पारी में इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खाए हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया इस सीरीज को हारेगी नहीं, अगर चौथा मैच इंग्‍लैंड की टीम जीत भी जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्‍म होगी. चौथा और आखिरी मैच इसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के और भी करीब पहुंच गई है. वहीं इंग्‍लैंड की टीम अब किसी भी हालत में फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. अब चौथे टेस्‍ट को टीम इंडिया को जीतना होगा या फिर कम से कम ड्रॉ करना होगा. हार टीम इंडिया के सपने को तोड़ सकती है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाजों ने ही टीम को जीत दिला दी. टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने 25 और शुभमन गिल ने 15 रन की नाबाद पारी खेली. 

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 112 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद भारतीय टीम 145 रन बना सकी और टीम की लीड 33 रन की हो गई. अब टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए महज 49 रन की ही जरूरत है. मैच में अक्षर पटेल  ने 32 देकर पांच विकेट लिए, वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 48 रन देकर चार विकेट लिए. इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर ऑलआउट कर दी. भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे और उसे 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द खत्म कर दी. भारत की ओर से अक्षर और अश्विन के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्‍ट अब टीम इंडिया की पकड़ में आ गया है. इंग्‍लैंड की दूसरी पारी मात्र 81 रनों पर ही सिमट गई है. इस तरह से अब टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 49 रन की जरूरत है. अभी दूसरे दिन का आखिरी सेशन का खेल होना बाकी है. उम्‍मीद है कि आज ही टीम इंडिया जीत के लिए जरूरी 49 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लेगी. इससे पहले पहला मैच इंग्‍लैंड ने जीता था, वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. अब तीसरे टेस्‍ट जो भी टीम जीतेगी, वो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. 

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड की पूरी पारी खत्‍म हो गई है. इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर आउट हो गई. अब टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 49 रन की जरूरत है...

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड के नौ विकेट गिर गए हैं और टीम का स्‍कोर अभी 80 रन ही हुआ है. अश्‍विन ने एक और विकेट अपने नाम कर लिया है. 

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्‍विन ने छह विकेट चटकाए थे और इस पारी में वे अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं. बाकी चार विकेट उनके जोड़ीदार अक्षर पटेल ने लिए. अक्षर पटेल ने इस मैच में दस विकेट पूरे कर लिए हैं. वे अभी अपना दूसरा ही टेस्‍ट खेल रहे हैं और दूसरे ही मैच में दस विकेट ले लिए. पहले मैच में भी अक्षर पटेल ने पांच विकेट अपने नाम किए थे. 

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के स्‍पिनर रविचंद्रन अश्‍विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन अपने 400 टेस्‍ट विकेट पूरे कर लिए. अश्‍विन 400 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले केवल तीन गेंदबाज ही ये कारनामा कर पाए थे. भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्‍होंने 132 टेस्‍ट में 619 विकेट अपने नाम किए हैं, दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिनके नाम 131 टेस्‍ट में 434 टेस्‍ट विकेट हैं, वहीं हरभजन सिंह ने 103 टेस्‍ट में 417 विकेट अपने नाम किए हैं. रवि अश्‍विन को अपने 400 विकेट पूरे करने कलिए मात्र 77 टेस्‍ट ही खेलने पड़े और वे इस खास मुकाम पर पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट भी आउट हो गए हैं, उन्‍होंने केवल 19 रन की पारी खेली. अब इंग्‍लैंड के पांच विकेट जा चुके हैं. वहीं टीम की भारत पर लीड अभी मात्र 23 की ही हो पाई है. उधर अक्षर पटेल ने इस मैच में अपने दस विकेट पूरे कर लिए हैं. 


calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड का एक और विकेट गिर गया है, अब बेन स्‍टोक्‍स 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्‍हें एक बार फिर रविचंद्रन अश्‍विन ने अपना शिकार बनाया. अभी तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 50 रन ही हुआ है और टीम के चार खिलाड़ी आउट हो गए हैं. इन 50 रन में 25 रन तो बेन स्‍टोक्‍स ने ही बनाए. हालांकि दूसरे छोर पर कप्‍तान जोए रूट अभी बने हुए हैं. 


calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड ने अपना तीसरा विकेट भी गवां दिया है. हालांकि टीम अभी तक 19 रन ही बना सकी है. भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 33 रन लीड ली थी, इंग्‍लैंड अभी इससे भी पीछे चल रही है. 


calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर बोल्ड किया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया 


 


calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही जैक क्रॉले को बोल्ड किया. क्रॉले खाता तक नहीं खोल पाए.


 


calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे सर्वाधिक 66 रन बनाए. रोहित शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 27, अश्विन ने 17, शुभमन ने 11, अजिंक्‍य रहाणे ने सात, ऋषभ पंत ने एक, चेतेश्‍वर पुजारा शून्य, वाशिंगटन सुंदर शून्य, अक्षर पटेल शून्य और जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए जबकि ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से रूट ने पांच, लीच ने चार और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया.


calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन टीम इंडिया आउट हो गई. इंग्‍लैंड के 112 रन के जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी और पूरी टीम आउट हो गई. भारतीय टीम की लीड अब 33 हो गई है, लेकिन टीम इंडिया आज के अपने बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन से निराश होगी. अब इंग्‍लैंड की टीम दोबारा बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी. इससे पहले पहले दिन के नाबाद बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे जल्‍दी ही आउट हो गए. इसके बाद भी टीम इंडिया के बल्‍लेबाज लगातार आउट होते रहे. हालांकि दूसरे दिन के असली हीरो तो इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट रहे. जिन्‍होंने भारत के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. एक वक्‍त तो जोए रूट तीन ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट ले चुके थे, लेकिन उसके बाद अश्‍विन ने उनकी गेंद पर दो चौके मारे. लेकिन इसके बाद भी जोए रूट का विकेट लेने का सिलसिला जारी रहा और उन्‍होंने जसप्रीत बुमराह को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. 

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

जोए रूट ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया है. उन्‍होंने भारत के चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. अब टीम इंडिया के नौ विकेट गिर चुके हैं. 

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

इंग्‍लैंड ने मैच में वापसी कर ली है. इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और जल्‍दी जल्‍दी दो विकेट चटका दिए. अब भारत सात विकेट गंवा चुका है और उसके रन 125 ही बने हैं. 

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बनाया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. अब भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. टीम के अभी 115 रन ही बने हैं और इंग्‍लैंड के स्‍कोर से टीम तीन ही रन आगे है. 


calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन भारत ने पहला विकेट गवां दिया है. अजिंक्‍य रहाणे सात रन बनाकर आउट हो गए हैं, उन्‍हें जैक लीच ने आउट किया. 

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन अच्‍छी बल्‍लेबाजी शुरू कर दी है. वे दूसरे दिन अब तक दो चौके मार चुके हैं. 

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

तीसरे टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कल के नाबाद बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे क्रीज पर टिके हुए हैं. 

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

अब से कुछ ही देर में दूसरे दिन का खेल शुरू होने जा रहा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे बल्‍लेबाजी के लिए उतरेंगे. 


calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

स्टंप्‍स के समय रोहित 82 गेंदों पर नौ चौके लगा चुके हैं. उनके साथ जबकि अजिंक्य रहाणे भी तीन गेंदों पर एक बनाकर नाबाद हैं. रोहित के करियर का यह 12वां टेस्ट अर्धशतक है. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच को दो और जोफरा आर्चर को अब तक एक सफलता मिली है.

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के छह विकेटों के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 57) की जिम्मेदारी भरी पारियों के सहारे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत ने इस डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 112 रन पर ढेर करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 99 रन बना लिए हैं और भारत अब इंग्लैंड के स्कोर से मात्र 13 रन ही पीछे है, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं.


 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

पहले दिन का खेल खत्‍म होने के वक्‍त रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे क्रीज पर थे और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे.