भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया है. चौथी पारी में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट खाए हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया इस सीरीज को हारेगी नहीं, अगर चौथा मैच इंग्लैंड की टीम जीत भी जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. चौथा और आखिरी मैच इसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के और भी करीब पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम अब किसी भी हालत में फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. अब चौथे टेस्ट को टीम इंडिया को जीतना होगा या फिर कम से कम ड्रॉ करना होगा. हार टीम इंडिया के सपने को तोड़ सकती है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने ही टीम को जीत दिला दी. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 25 और शुभमन गिल ने 15 रन की नाबाद पारी खेली.
भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे और उसे 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. लेकिन स्पिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द खत्म कर दी. इंग्लैंड ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में पारी का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड ने 1971 में द ओवल में 101 रन बनाए थे जो उसका भारत के खिलाफ पारी का सबसे न्यूनतम स्कोर था. इंग्लैंड की पारी में बेन स्टोक्स ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल और अश्विन के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. अश्विन इसके साथ ही टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने टेस्ट मैचों में स्टोक्स को 11वीं बार आउट किया. इससे पहले भारत को पहली पारी में सिमेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और अक्षर ने पहली ही गेंद पर जैक क्रावली को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
Source : Sports Desk