Ind vs Eng 3rd T20 Live : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे T20 मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 की लीड बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में ही दिए गए लक्ष्य का हासिल कर लिया. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच भी हारी थी, लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में जीत मिली और अब फिर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अब सीरीज का चौथा मैच 18 मार्च को इसी मोटेरे के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले तो ज्यादा रन ही बना सके, बाद में गेंदबाजी में भी उस तरह का पैनापन नहीं दिखाई दिया. टीम इंडिया को अगर सीरीज जीतनी है तो अगले मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
Source : Sports Desk