भारत और इंग्लैंड की बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है और तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिया है. भारत द्वारा दिए 482 रनों के लक्ष्य से अब इंग्लैंड टीम 429 रन पीछे हैं. बता दें कि पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड टीम 134 रनों पर ढेर हो गई थी. 195 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने अश्विन के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 286 रन बनाए और 481 रनों की लीड के साथ इंग्लैंड को टेस्ट जीतने कते लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया.
Source : Sports Desk