logo-image

INDvsENG 1st Test Day 5 : टीम इंडिया को 227 रन से मिली हार, विराट कोहली बेस्‍ट स्‍कोरर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्‍ट का आज आखिरी दिन है. आज जहां एक और टीम इंडिया को पूरे दिन में 381 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्‍लैंड को मैच जीतने के लिए भारत के बचे हुए नौ विकेट गिराने होंगे.

Updated on: 09 Feb 2021, 02:13 PM

नई दिल्‍ली :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्‍ट का आज आखिरी दिन है. आज जहां एक और टीम इंडिया को पूरे दिन में 381 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्‍लैंड को मैच जीतने के लिए भारत के बचे हुए नौ विकेट गिराने होंगे. मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है, मैच अभी भी पूरी तरह से खुला हुआ है. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी. हालांकि इस बीच संभावना ये है कि मैच ड्रॉ यानी बराबरी पर खत्‍म हो जाए. टीम इंडिया के सामने इंग्‍लैंड ने कुल 420 रनों का लक्ष्य रखा है. इसमें से टीम इंडिया पहले ही दिन 39 रन बना चुकी है, हालांकि पहले ही दिन हिटमैन रोहित शर्मा का विकेट चला गया और टीम इंडिया ने पहला विकेट भी गवां दिया. मैच की पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा सस्‍ते में आउट हो गए. अब आखिरी दिन अभी भी भारतीय टीम को 381 रनों की जरूरत है. देखना होगा कि टीम इंडिया और इंग्‍लैंड की टीम आखिरी दिन किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है. क्‍या टीम इंडिया जीत के लिए आगे बढ़ेगी या फिर टीम की मंशा मैच को ड्रॉ कराने की होगी. 

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon
calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. अब टीम इंडिया के लिए आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी मुश्‍किल हो गया है. इंग्‍लैंड ने भारत को पहले मैच में 227 रन से हराया. वैसे तो टीम इंडिया की हार पहले ही तय हो गई थी, लेकिन जैसे ही कप्‍तान विराट कोहली अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर आउट हुए, उसके बाद उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई थी. टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 192 ही बना सकी. अब इसी चेन्‍नई के चेपक के मैदान पर दूसरा मैच भी होगा. विराट कोहली के अलावा दूसरा कोई भी बल्‍लेबाज दूसरी पारी में क्रीज पर नहीं टिक पाया. एक तरफ विराट कोहली छोर संभाले हुए थे, दूसरी ओर बल्‍लेबाज आते और जाते रहे.  

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाला.  टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को लंच तक छह विकेट पर 144 रन बना लिए थे, तब लगा रहा था कि शायद विराट कोहली मैच को बचा ले जाएं, लेकिन कोहली के आउट होते ही हार पर मोहर लग गई. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था और भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 39 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पांचवें दिन यहां से आगे खेलना शुरू किया. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. 

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. अब टीम इंडिया के लिए आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी मुश्‍किल हो गया है. इंग्‍लैंड ने भारत को पहले मैच में 227 रन से हराया. वैसे तो टीम इंडिया की हार पहले ही तय हो गई थी, लेकिन जैसे ही कप्‍तान विराट कोहली अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर आउट हुए, उसके बाद उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई थी. टीम इंडिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 192 ही बना सकी. अब इसी चेन्‍नई के चेपक के मैदान पर दूसरा मैच भी होगा. विराट कोहली के अलावा दूसरा कोई भी बल्‍लेबाज दूसरी पारी में क्रीज पर नहीं टिक पाया. एक तरफ विराट कोहली छोर संभाले हुए थे, दूसरी ओर बल्‍लेबाज आते और जाते रहे.  

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

नदीम शून्‍य पर आउट, टीम इंडिया की हार तय, स्‍कोर 179/9

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, कप्‍तान विराट कोहली भी आउट हो गए हैं, उन्‍होंने 72 रन बनाए. उन्‍हें बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍लीन बोल्‍ड किया. अब टीम का स्‍कोर 179/8 हो गया है. 

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 179/8

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए हैं, वहीं अश्‍विन ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. अब विराट कोहली के साथ शाहबाज नदीम बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

अश्‍विन ने भी छोड़ा कोहली का साथ, भारत का स्‍कोर 171/7

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon
calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हालांकि उनका साथ देने वाला कोई बल्‍लेबाज नहीं दिख रहा है. टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्‍लेबाज आउट हो गए हैं, अब विराट कोहली के साथ अश्‍विन क्रीज पर हैं. पहली पारी में विराट कोहली 11 रन ही बना सके थे, लेेकिन अब इस पारी में उन्‍होंने अपना पचासा पूरा कर लिया है. अब टीम इंडिया की सारी उम्‍मीदें विराट कोहली पर ही हैं, जब तक वे टिके हैं टीम इंडिया की हार संभव नहीं है, लेकिन अगर वे आउट हो जाते हैं तो फिर टीम पर संकट आएगा. 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक, टीम इंडिया का स्‍कोर 156/6

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 144  रन बना लिए हैं, लेकिन टीम ने अपने छह विकेट गवां दिए हैं. टीम इंडिया पर अब हार का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच इंग्‍लैंड को अब जीत के लिए चार ही और विकेट चाहिए. हालांकि अभी कप्‍तान विराट कोहली 45 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

भारत का छठा विकेट भी गिर गया है. वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं, अब टीम  इंडिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

सुंदर बिना खाता खोले आउट, भारत का स्‍कोर 117/6

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत के आउट होते ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है. अब विराट कोहली क्रीज पर हैं, लेकिन उनका साथ देने वाला कोई भी टॉप आर्डर बल्‍लेबाज नहीं बचा है. इस बीच जिमी एंडरसन ने तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं. स्‍पिनर्स की मददगार पिच पर तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहर बरपा दिया है. 

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट, एंडरसन ने लिया तीसरा विकेट

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

भारतीय टेस्‍ट टीम के उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. अजिंक्‍य रहाणे तीन ही गेंद खेल पाए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि रहाणे पहली ही गेंद पर आउट होते होते बचे, जब जैम्‍स एंडरसन ने एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील की. हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्‍हें नाटआउट दिया और जब कप्‍तान जोए रूट ने रिव्‍यू लिया तो वो अंपायर कॉल हो गई और रहाणे बच गए. इसके दो ही गेंद बाद एंडरसन ने उन्‍हें क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. 

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल आउट हो गए हैं. उन्‍हें जेम्‍स एंडरसन ने आउट कर दिया है. आज जेम्‍स एंडरसन पहला ही ओवर लेकर आए और इसकी पहली ही गेंद पर शुभमन गिल चकमा खा गए और आउट हो गए. 

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

50 रन बनाकर शुभमन गिल आउट, टीम इंडिया को बड़ा झटका

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, उन्‍होंने 50 रन पूरे करने के लिए 81 गेंदों का सामना किया. शुभमन गिल का ये चौथा ही मैच है और शुभमन गिल ने इस दौरान अपनी अच्‍छी छाप छोड़ी है. 

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

अब कप्‍तान विराट कोहली और शुभमन गिल पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. शुभमन गिल आक्रामक अंदाज में खेल रहे  हैं, वहीं कप्‍तान विराट कोहली अभी धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

पांचवें दिन के खेल में भारत को पहला झटका लग गया है. टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्‍वर पुजारा महज 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हालांकि दूसरे सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल अभी भी खेल रहे हैं. अब उनके साथ कप्‍तान विराट कोहली क्रीज पर हैं. 

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

चेतेश्‍वर पुजारा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्‍छी शुरुआत दी है, अभी तक भारत ने 57 रन बना लिए हैं और अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है.  टीम इंडिया की कोशिश होगी कि पहले सेशन में कोई भी विकेट न गिरे. 

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon
calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon
calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

अब मैच पांचवे दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन इसके बाद भी तीनों नतीजे संभव हैं. यानी भारत जीत भी सकता है और हार भी सकता है. वहीं ड्रॉ की भी संभावना बनी हुई है. 

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

अब आखिरी दिन अभी भी भारतीय टीम को 381 रनों की जरूरत है. वहीं इंग्‍लैंड को अगर ये मैच जीतना है तो उसे भारत के बचे हुए नौ विकेट पूरे दिन के खेल के अंदर ही गिराने होंगे.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के सामने इंग्‍लैंड ने कुल 420 रनों का लक्ष्य रखा है. इसमें से टीम इंडिया पहले ही दिन 39 रन बना चुकी है, हालांकि पहले ही दिन हिटमैन रोहित शर्मा का विकेट चला गया और टीम इंडिया ने पहला विकेट भी गवां दिया