Advertisment

INDvsENG Day 2 : दूसरे दिन का खेल खत्म , इंग्लैंड 555/8

भारत ऑर इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है जिसका दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन  तक आठ विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 555 रन बना लिए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
india vs england live

india vs england live( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत ऑर इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है जिसका दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन  तक आठ विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 555 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले इंग्लैंड टीम ने जो रुट के शतक की बदौलत 263 रन बनाए थे जबकि दूसरा दिन इंग्लिस कप्तान जो रुट ने दोहरा शतक लगाया और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया हालांकि सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रुट ने खेली जिन्होंने 218 रन बनाए उसके बाद डोमिनिक सिबली ने 87 और ऑलराउंड बेन स्टोक्स ने 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत के लिए इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और शाहबाज नदीम ने दो दो विकेट अपने नाम किए.

  • Feb 06, 2021 16:49 IST

    भारत ऑर इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है जिसका दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन  तक आठ विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 555 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले इंग्लैंड टीम ने जो रुट के शतक की बदौलत 263 रन बनाए थे जबकि दूसरा दिन इंग्लिस कप्तान जो रुट ने दोहरा शतक लगाया और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया हालांकि सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रुट ने खेली जिन्होंने 218 रन बनाए उसके बाद डोमिनिक सिबली ने 87 और ऑलराउंड बेन स्टोक्स ने 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत के लिए इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और शाहबाज नदीम ने दो दो विकेट अपने नाम किए.



  • Feb 06, 2021 15:56 IST

    इशांत शर्मा ने जोफ्रा आर्चर को पहली गेंद पर बोल्ड किया और हैट्रिक पर पहुंचे.



  • Feb 06, 2021 15:53 IST

    इशांत शर्मा की गेंद पर जोस बटलर ने पहले चौका लगा उसके बाद फिर शर्मा ने बटलर को बोल्ड कर दिया.



  • Feb 06, 2021 13:56 IST

    इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है. ये जोए रूट का पांचवां दोहरा शतक है. इस बीच पिछले तीन मैचों की बात करें ये ये उनका दूसरा दोहरा शतक है. मैच के दूसरे दिन अब तक टीम इंडिया एक ही विकेट ले पाई है.  आज केवल बेन स्‍टोक्‍स ही आउट हुए, उन्‍हें शहबाज नदीम ने आउट किया था. अब जोए रूट और पोप क्रीज पर हैं. टीम अब बड़े स्‍कोर की ओर आगे बढ़ रही है. 



  • Feb 06, 2021 12:50 IST

    आखिरकार टीम इंडिया को पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन पहली सफलता मिल ही गई. लगातर संघर्ष करने के बाद शहबाज नदीम ने बेन स्‍टोक्‍स को आउट कर दिया है. स्‍टोक्‍स ने 118 गेंदों में 82 रन की पारी खेली है. इस तरह से वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए. 



  • Feb 06, 2021 12:00 IST

    इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया. रूट ने अपनी पारी को 128 रन से आगे बढ़ाया. स्टोक्स नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड जारी रखा और लंच तक मेहमान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. विकेट को अच्छी तरह से पढ़ चुके रूट ने 260 गेंदों पर अपना 150 रन पूरा किया. रूट का भारत में टेस्ट में यह तीसरा बेस्ट स्कोर है. स्टोक्स ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए रूट का अच्छा साथ निभाया. भारत के पास 112वें ओवर में अश्विन की गेंद पर स्टोक्स को रन आउट करने का मौका था. लेकिन वाशिंगटन सुंदर का थ्रो ज्यादा दूर था. इस बीच स्टोक्स ने लंच से पहले अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 76 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.



  • Feb 06, 2021 12:00 IST

    पारी की शुरूआत करने से पहले जोए रूट ने कहा था कि उनकी टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी और फिलहाल तो मेहमान टीम उसी स्कोर की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही है. लंच के समय रूट 277 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि स्टोक्स ने 98 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को दो और अश्विन को एक सफलता मिली है जबकि शाहबाज नदीम को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है.



  • Feb 06, 2021 11:59 IST

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन लांच तक इंग्‍लैंड टीम ने आज कोई भी विकेट नहीं खोया है. टीम इंडिया के गेंदबाज अब तक विकेट के लिए तरस रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए मुश्‍किल बढ़ने वाली है. लंच तक कप्तान जोए रूट 156 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं बेन स्टोक्स भी 63 रन पूरे कर चुके हैं और वे भी अभी तक आउट नहीं हुए हैं. इन दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 355 रन बना लिए हैं. 



  • Feb 06, 2021 11:35 IST

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन लंच के वक्‍त तक इंग्‍लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 355 रन बना लिए हैं. पहले दिन के नाबाद बल्‍लेबाज कप्‍तान जोए रूट अभी भी 156 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं दूसरे छोर पर बेन स्‍टोक्‍स अपना अर्धशतक पूरा करके टिके हुए हैं. बेन स्‍टोक्‍स काफी आक्रमक खेल रहे हैं, वे 98 गेंद में 63 रन पूरे कर चुके हैं और अपने शतक की ओर से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. 



  • Feb 06, 2021 11:08 IST

    बेन स्‍टोक्‍स ने 73 गेंद में जड़ा शतक, टीम इंडिया अब मुश्‍किल में नजर आ रही है. 



  • Feb 06, 2021 10:46 IST



  • Feb 06, 2021 10:44 IST

    इंग्‍लैंड अब पहली पारी में बड़े स्‍कोर की ओर आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है. कल के नाबाद बल्‍लेबाज और इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट अभी भी खेल रहे हैं, वे अब तक 145 रन बना चुके हैं, वहीं उनका साथ अब बेन स्‍टोक्‍स दे रहे हैं. 



  • Feb 06, 2021 09:51 IST

    अभी भी कप्‍तान जोए रूट बल्‍लेबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका दौरे में भी जोए रूट ने एक शतक और एक दोहरा शतक जमाया था, उसके बाद उनका फार्म अभी भारत में भी जारी है. ये टीम इंडिया के लिए इस मैच में और आगे के मैचों में मुश्‍किल का सबब बन सकता है. इंग्‍लैंड की टीम जिस तरह अभी बल्‍लेबाजी कर रही है, उससे लगता है कि टीम बड़े स्‍कोर की ओर जा रही है. 



  • Feb 06, 2021 09:32 IST

    दूसरे दिन का खेल शुरू, रूट और स्‍टोक्‍स क्रीज पर



  • Feb 06, 2021 09:13 IST



  • Feb 06, 2021 09:02 IST

    पहले टेस्‍ट का दूसरा दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट ने टीम इंडिया के लिए चेतावनी जारी कर दी है, उनका कहना है कि पहली पारी में कम से कम 600 रन बनाने की कोशिश करेंगे. 



joe-root ind-vs-eng Virat Kohli Team India bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment