logo-image

Ind Vs Eng: पहले वनडे में हो सकती है बड़े खिलाड़ी की वापसी, Playing XI

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर है.

Updated on: 22 Mar 2021, 02:41 PM

highlights

  1. इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर है
  2. टी-20 में विस्फोटक पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है
  3. क्रुणाल पांड्या को पहली बार शामिल किया गया है

नई दिल्ली :

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले दो सीरीज में बुरी तरह हराया. टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया जबकि टी-20 को 3-2 से जीता. अब पुणे में वनडे सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया का ऐलान हो गया है जिसमें कुछ नए चेहरों को शामिल किया है. टी-20 में विस्फोटक पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है तो क्रुणाल पांड्या को पहली बार शामिल किया गया है. वहीं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें: रोहित और विराट की जोड़ी को सहवाग ने बताया दही-जलेबी, DDLJ का डायलॉग मारा

टी-20 का खेला और वनडे का खेल पूरा अलग होता है और ओपनिंग जोड़ी में इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की जगह पक्की लेकिन शिखर धवन और लोकेश राहुल में किसको जगह मिलेगी ये सवाल है. हालांकि दोनों का बल्ला टी-20 में नहीं चला है. धवन को जहां एक मैच में मौका मिला तो राहुल ने तीन मैच में फ्लॉप शो दिखाया. ऐसे में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी को देखा जाए तो टीम इंडिया का बॉलिंग लाइन अप में शायद ही बदलव हो क्योंकि टी-20 के फॉर्मेट में उनका सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स का स्टार खिलाड़ी मुंबई पहुंचा, दिया खास संदेश

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्किद पांड्या, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइल अली, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, लियाम लिंविग्स्टोन, मैट पार्किन्सन

ये भी पढ़े: RSWS: मैन ऑफ द मैच यूसुफ पठान ने जीत के बाद बोली दिल छू लेने वाली बात

तीन वनडे मैचों की सीरीज 
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में