IND vs BAN: सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने बताई हार की वजह

महमुदुल्लाह ने तीसरे और निर्णायक मैच में 30 रन से हार के बाद संवाददाताओं से कहा कि टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश को लंबा रास्ता तय करना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs BAN: सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने बताई हार की वजह

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह( Photo Credit : https://twitter.com/ians_india)

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने गलतियों से सबक नहीं लेने के लिये अपनी टीम की आलोचना की और कहा कि टीम को टी20 क्रिकेट में अभी लंबा रास्ता तय करना है. बांग्लादेश कई अवसरों पर जीत के करीब पहुंचा लेकिन उसे आखिर में हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में पहला मैच जीतने के बाद वह अगले दोनों मैच गंवा बैठा और श्रृंखला 1-2 से हार गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद दीपक चाहर ने बताया अपनी सफलता का राज

महमुदुल्लाह ने तीसरे और निर्णायक मैच में 30 रन से हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में हमें लंबा रास्ता तय करना है. हमारे पास बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं. हमें अपने कौशल पर निर्भर रहना होता है. इसलिए हम खेल की अपनी समझ पर काम कर रहे हैं और मानसिक तौर पर अधिक सुसंगत हो गये हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अगर हम सुधार कर सकते हैं तो हमारी जीत की संभावना अधिक रहेगी.’’

ये भी पढ़ें- Day-Night Test: ईडन गार्डंस में पहले दिन आ सकते हैं 50 हजार दर्शक, टिकट की बिक्री बढ़ी

बांग्लादेश को आखिरी 30 गेंदों पर 50 रन की दरकार थी और वह यादगार जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उसे लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. महमुदुल्लाह ने कहा, ‘‘अगर आप देखो तो हमने हाल में कुछ मैचों में एक जैसी गलतियां की हैं. मेरा मानना है कि बड़ी टीमें इस मामले में काफी बेहतर हैं और वे इस तरह के लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं. विकेट लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छा था. हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 174 रन पर रोककर अच्छी भूमिका निभायी. बहरहाल, हमने मैच का अच्छा अंत नहीं किया.’’

ये भी पढ़ें- ISL 6: एटीके ने जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराया, अंकतालिका में मिला पहला स्थान

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बांग्लादेश श्रृंखला को रोमांचक स्थिति में पहुंचाएगा. महमुदुल्लाह ने कहा, ‘‘अगर आप इन तीन मैचों का विश्लेषण करें तो मुझे लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली. लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है कि अगर आप लय गंवा बैठते हैं तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. हम मैच में अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने छह या सात गेंदों के अंदर तीन-चार विकेट गंवा दिये. यह मैच का महत्वपूर्ण मोड़ था.’’

ये भी पढ़ें- AFG vs WI: लखनऊ के मैदान में मास्क लगाकर उतरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, प्रदूषण नहीं बल्कि ये थी वजह

बांग्लादेश के कप्तान ने स्वीकार किया कि युवा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की 48 गेंदों पर 81 रन की पारी के बाद उन्हें और मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुशी (मुशफिकुर रहीम) को दोष नहीं दे सकता. उन्होंने हमारे लिये दिल्ली में मैच जीता. इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि वह नाकाम रहे. हां, अगर आप आज के मैच की बात करें तो हम असफल रहे. इस पर मैं सहमत हूं.’’

Source : Bhasha

India Vs Bangladesh T20 India Vs Bangladesh Schedule Deepak Chahar Hat trick India Vs Bangladesh T20 Series india-vs-bangladesh deepak-chahar India Vs Bangladesh Nagpur T20 Deepak Chahar Video india vs bangladesh test series Mahmudullah Mahmudullah Riyad
      
Advertisment