IND vs BAN: बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये धांसू ऑलराउंडर

सैफुद्दीन के मेडिकल स्कैन की रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें ठीक होने में थोड़ा लंबा समय लगेगा. इस दौरान उनका इलाज जारी और वे बीसीबी की चिकित्सा टीम द्वारा निगरानी में रहेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/BCBtigers)

भारत दौरे को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के धांसू ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन पीठ की चोट की वजह से अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार शाम अपनी वेबसाइट पर सैफुद्दीन की चोट को लेकर जानकारी दी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "पीठ में लगी चोट के कारण सैफुद्दीन को भारत दौरे से आराम दिया गया है ताकि वह आगे के लिए मजबूती से वापसी कर सकें."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल हुए शिवम दूबे, जानें कैसे जिंदगी बदल सकती है बांग्लादेश सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ''सैफुद्दीन के मेडिकल स्कैन की रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें ठीक होने में थोड़ा लंबा समय लगेगा. इस दौरान उनका इलाज जारी और वे बीसीबी की चिकित्सा टीम द्वारा निगरानी में रहेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट जूलियन कालेफातो ने कहा कि सैफुद्दीन के लिए ये एक अच्छा समय भी रहेगा, क्योंकि उनके पास अपने स्वास्थ्य को रिकवर करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.''

ये भी पढ़ें- AUS vs SL: वॉटरबॉय बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान में पहुंचे पीएम

बताते चलें कि बीसीसीआई ने भी गुरुवार को बांग्लादेश सीरीज के लिए टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. भारत के दौरे पर आ रही बांग्लादेश टीम को यहां 3 मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 26 नवंबर तक चलेगा.

भारत बनाम बांग्लादेश शेड्यूल

टी20 सीरीज

पहला टी20- 3 नवंबर, दिल्ली
दूसरा टी20- 7 नवंबर, राजकोट
तीसरा टी20- 10 नवंबर, नागपुर

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, इंदौर
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, कोलकाता

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

India Vs Bangladesh T20 India Vs Bangladesh T20 Series Ind v Ban IND vs BAN india-vs-bangladesh Mohammad Saifuddin Bangladesh Cricket Board Bangladesh Cricket Team
      
Advertisment