बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ लोग टीम के भारत दौरे में अड़ंगा डालने की कोशिश कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी थी. लेकिन बाद में बोर्ड द्वारा मांगों को माने जाने के बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल खत्म कर दी. हसन ने बांग्लादेश के प्रमुख अखबार 'प्रोथोम आलो' से कहा, "मैं कह रहा हूं कि मुझे इस बात की पक्की जानकारी है कि भारत दौरे को रद्द करने के लिए ये एक साजिश थी, तो आपको इस बात पर भरोसा करना होगा."
The players strike is over, but Bangladesh captain Shakib Al Hasan could skip the upcoming India tour
👉 https://t.co/ozHUWBIxK4 pic.twitter.com/s8GtbaWHNz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2019
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे पूर्व कोच अनिल कुंबले, कप्तान ने बीसीसीआई से की थी ये मांग
बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों ने भारत दौरे से खुद को अलग रखने का फैसला किया है. इनमें जहां तमीम इकबाल दूसरी बार पिता बनने के कारण भारत दौरे पर नहीं जा पाएंगे तो वहीं कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हैं. हसन ने कहा कि तमीम ने पहले एक ही टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया था, लेकिन अब वह पूरे दौरे से बाहर हो गए है. उन्होंने कहा, "तमीम ने पहले मुझसे कहा था कि वो सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच (कोलकाता- 22 से 26 नवंबर) नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इस दौरान वह दूसरी बार पिता बनेंगे. हालांकि खिलाड़ियों के साथ हुई बैठक के बाद वह मेरे कमरे में आए और उन्होंने मुझसे कहा कि वह पूरे दौरे से हटना चाहते हैं. जब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों तो वह बोले कि वह नहीं जाना चाहते."
ये भी पढ़ें- फील्डिंग कोच श्रीधर ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर
बीसीबी प्रमुख ने कहा कि कुछ और खिलाड़ी भी इस दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं. हसन ने कहा, "यह सब होने के बाद अब अगर मुझे पता चले कि आखिरी वक्त में, जब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, तब किसी अन्य खिलाड़ी ने भी दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी. मैंने फोन लगाकर शाकिब से भी बात की थी. इसके बाद भी अगर वह हट जाते है तो मैं कहां से नया कप्तान लाऊंगा. शायद ऐसे में मुझे पूरी टीम का संयोजन बदलना होगा. मैं इन खिलाड़ियों के साथ कर भी क्या सकता हूं. मैं उनसे रोजाना बात करता हूं, लेकिन फिर भी हड़ताल पर जाने से पहले उन्होंने इसके बारे में इशारा तक नहीं किया. मुझे लगता है कि उनकी मांगों को मानकर मैंने एक गलती कर दी. मुझे ऐसा कभी नहीं करना था."
Source : आईएएनएस