logo-image

IND VS BAN 3rd T20 : भारत ने बांग्‍लादेश को दी करारी मात, 30 रन से हराया, सीरीज भी जीती

India vs Bangladesh 3rd t20 LIVE: भारत और बांग्लादेश के बीच आज नागपुर में T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच है. सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है, इसलिए यह मैच निर्णायक है. जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी. इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है.

Updated on: 10 Nov 2019, 05:36 PM

New Delhi:

India vs Bangladesh 3rd t20 LIVE : भारत और बांग्लादेश के बीच आज नागपुर में T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है, इसलिए यह मैच निर्णायक है. जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी. इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है. उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई थी.

रोहित चाहेंगे कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे. टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे. इसके अलावा मेजबान टीम इस मैच में अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेगी. दूसरी तरफ महमुदुल्लाह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर पहली बार भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी. कप्तान महमुदुल्लाह चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज इस मैच में रन बनाएं, ताकि गेंदबाज, खासकर स्पिन गेंदबाज वीसीए स्टेडियम की पिच का फायदा उठा सके. वीसीए स्टेडियम में अब तक 11 टी-20 मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ बार इसमें जीत हासिल की है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने के बाद भारत क्या करता है.

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

भारत ने बांग्‍लादेश को दी करारी मात, 30 रन से हराया, सीरीज भी जीती 

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

दीपक चहर का बरपा कहर, लिए पांच विकेट, बांग्‍लादेश 144/9 

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को आठ विकेट गिरे, भारत सीरीज जीतने के करीब 

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का गिरा सातवां विकेट, अब भारत जीत के करीब 

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को छठा झटका, शिवम दुबे ने लिए तीन विकेट 

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का पांचवा विकेट भी गिरा, भारत अब जीत की ओर 

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

शिवम दूब का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट

शिवम दूब ने मुशफिकुर रहीम को गति के परिवर्तन से मात दे दी. रहीम लेंथ बॉल को समझ नहीं सके और अपना विकेट गंवा बैठा. शिवम दूबे ने  मुशफिकुर रहीम को क्‍लीन बोल्‍ड कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को लगा तीसरा झटका, केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच 

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश के 100 रन हुए पूरे, अभी तक दो ही विकेट गिरे 

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का दूसरा विकेट गिरा, स्‍कोर 12/1

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को लगा पहला झटका, स्‍कोर 12/1

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की बदौलत भारत ने बनाए 174 रन

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर आउट, भारत 145/5

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्द्शतक, भारत 128/3

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

श्रेयस ने छक्‍का मारकर पूरे किए भारत के 100 रन, स्‍कोर 104/3

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

केएल राहुल पचासा पूरा करने के बाद आउट

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने जड़ा अर्द्शतक, भारत 93/2 

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

भारत के 50 रन पूरे, राहुल और श्रेयस क्रीज पर 

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

भारत को बड़ा झटका, शिखर धवन भी 19 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश ने तीसरे और अंतिम मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. बांग्लादेश ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है. मेहमान टीम ने मोसादेक हुसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को शामिल किया है. भारत ने हरफनमौला क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे को अंतिम एकादश में मौका दिया है. भारत को पहला झटका लग चुका है. कप्‍तान रोहित शर्मा मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए. अब शिखर धवन और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट 

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से कप्‍तान रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर बल्‍लेबाजी के लिए आए. 

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

क्रूणाल पांड्या की जगह खेलेंगे मनीष पांडे 

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्‍लेबाजी 

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा (कप्तान), खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, कृनाल पंड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर।