IND VS BAN 2nd Test DAY 2 : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, बांग्‍लादेश 152/6, भारत ने से 89 रन पीछे

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 59 और अजिंक्‍य रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब वे अपना आगे का खेल शुरू करेंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND VS BAN 2nd Test DAY 2 : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, बांग्‍लादेश 152/6, भारत ने से 89 रन पीछे

कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 59 और अजिंक्‍य रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब वे अपना आगे का खेल शुरू करेंगे. भारतीय टीम अब तक 68 रन की बढ़त बांग्‍लादेश के खिलाफ ले ली है. भारत की कोशिश होगी कि बांग्‍लादेश के खिलाफ बड़ी बढ़त ली जाए. 

Advertisment

इससे पहले दिन-रात टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा, ईशांत शर्मा के पांच विकेट के दम पर भारत ने दिन के दूसरे सत्र में ही बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था. ईशांत ने 2007 के बाद अपने घर में पहली बार पांच विकेट लिए हैं. ईशांत के कारण भारत को पहले दिन ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. मेजबान टीम के लिए यह भी अच्छा रहा क्योंकि उसने स्टम्प्स तक बांग्लादेश पर 68 रनों की बढ़त ले ली है.
भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 174 रनों के साथ किया. इसमें कप्‍तान विराट कोहली और चेतेश्‍वर पुजारा का अहम रोल रहा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. 137 के कुल स्कोर पर इबादत हुसैन ने इस जोड़ी पर ब्रेक लगाया. इबादत की गेंद ने पुजारा की उम्मीद से थोड़ा ज्यादा उछाल और स्विंग लिया, नतीजन गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से से टकराकर शादमान इस्लाम के हाथों में चली गई. पुजारा ने 105 गेंदों की पारी में 55 रन बनाए। पुजारा ने अपनी पारी में आठ चौके भी मारे.
विराट कोहली 59 रनों पर नाबाद हैं. कप्तान ने 93 गेंदे खेलीं हैं और आठ चौके मारे हैं. उनके साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी नाबाद लौटे हैं. रहाणे ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए. कप्तान और उप-कप्तान ने मिलकर टीम के स्कोर में अभी तक 37 रन जोड़े हैं.

Source : News Nation Bureau

kolkata day night test eden gardens day night test team india day night test day night test cricket india bangladesh day night test india vs bangladesh test series
      
Advertisment