logo-image

IND VS BAN 2nd Test DAY 2 : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, बांग्‍लादेश 152/6, भारत ने से 89 रन पीछे

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 59 और अजिंक्‍य रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब वे अपना आगे का खेल शुरू करेंगे.

Updated on: 23 Nov 2019, 01:01 PM

New Delhi:

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का दूसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 59 और अजिंक्‍य रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब वे अपना आगे का खेल शुरू करेंगे. भारतीय टीम अब तक 68 रन की बढ़त बांग्‍लादेश के खिलाफ ले ली है. भारत की कोशिश होगी कि बांग्‍लादेश के खिलाफ बड़ी बढ़त ली जाए. 

इससे पहले दिन-रात टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा, ईशांत शर्मा के पांच विकेट के दम पर भारत ने दिन के दूसरे सत्र में ही बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था. ईशांत ने 2007 के बाद अपने घर में पहली बार पांच विकेट लिए हैं. ईशांत के कारण भारत को पहले दिन ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. मेजबान टीम के लिए यह भी अच्छा रहा क्योंकि उसने स्टम्प्स तक बांग्लादेश पर 68 रनों की बढ़त ले ली है.
भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 174 रनों के साथ किया. इसमें कप्‍तान विराट कोहली और चेतेश्‍वर पुजारा का अहम रोल रहा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. 137 के कुल स्कोर पर इबादत हुसैन ने इस जोड़ी पर ब्रेक लगाया. इबादत की गेंद ने पुजारा की उम्मीद से थोड़ा ज्यादा उछाल और स्विंग लिया, नतीजन गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से से टकराकर शादमान इस्लाम के हाथों में चली गई. पुजारा ने 105 गेंदों की पारी में 55 रन बनाए। पुजारा ने अपनी पारी में आठ चौके भी मारे.
विराट कोहली 59 रनों पर नाबाद हैं. कप्तान ने 93 गेंदे खेलीं हैं और आठ चौके मारे हैं. उनके साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी नाबाद लौटे हैं. रहाणे ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए. कप्तान और उप-कप्तान ने मिलकर टीम के स्कोर में अभी तक 37 रन जोड़े हैं.

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्‍म, बांग्‍लादेश 152/6, भारत ने से 89 रन पीछे 

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का छठा विकेट भी गिरा, भारत जीत के काफी करीब 

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्‍कोर 133/5

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को लगा चौथा झटका, तेज गेंदबाज बरपा रहे हैं कहर 

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का तीसरा विकेट भी गिरा, उमेश यादव ने चटकाया विकेट

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा, दो रन पर दो विकेट 

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

बिना खाता खोले ही गिरा बांग्‍लादेश का पहला विकेट 

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

कप्तान कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली. यह कोहली का टेस्ट में कुल 27वां शतक है. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने तीन-तीन जबकि अबु जायेद ने दो और तैजुल इस्लाम ने एक विकेट लिया.

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली की एक और शतकीय पारी के दम पर भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को नौ विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. भारत ने पहले ही दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था और अब उसे 241 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने 347 पर घोषित की पारी, भारत की लीड 241 रन की 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

भारत का नौवां झटका, ईशांत शर्मा आउट 

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

भारत का आठवां विकेट गिरा, उमेश यादव भी आउट

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

भारत को सातवां झटका, नौ रन बनाकर अश्‍विन आउट 

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

रविंद्र जडेजा भी आउट, भारत का स्‍कोर 289/5

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक तक भारत ने बनाए 289/4, लीड 183 रन की हुई 

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जड़ा 27वां शतक, भारत का स्‍कोर 257/4

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

अर्धशतक लगाकर अजिंक्‍य रहाणे आउट, भारत को लगा चौथा झटका, स्‍कोर 236/4

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

भारत के 200 रन पूरे, 100 रन से ज्‍यादा की हुई लीड