भारत और बांग्लादेश के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. यह मैच भारत का पहला डे नाइट टेस्ट है, इसलिए यह ऐतिहासिक होने जा रहा है. यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मैच में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंच चुकी हैं, उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर आदि भी मौजूद रहेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ शुक्रवार से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है और साथ ही उसने आईसीसी विश्व चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है.
Source : News Nation Bureau