logo-image

IND VS BAN 2nd Test DAY 1 : पहले दिन का खेल खत्‍म, भारत का स्‍कोर 174/3

भारत और बांग्‍लादेश के बीच आज से दूसरा टेस्‍ट मैच शुरू होने जा रहा है. यह मैच भारत का पहला डे नाइट टेस्‍ट है, इसलिए यह ऐतिहासिक होने जा रहा है. यह टेस्‍ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा.

Updated on: 22 Nov 2019, 05:04 PM

New Delhi:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच आज से दूसरा टेस्‍ट मैच शुरू होने जा रहा है. यह मैच भारत का पहला डे नाइट टेस्‍ट है, इसलिए यह ऐतिहासिक होने जा रहा है. यह टेस्‍ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मैच में कई बड़ी हस्‍तियां शामिल हो रही हैं, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंच चुकी हैं, उनके साथ पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्‍कर आदि भी मौजूद रहेंगे. 

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ शुक्रवार से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है और साथ ही उसने आईसीसी विश्‍व चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

पहले दिन का खेल खत्‍म, भारत का स्‍कोर 174/3

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर 144/3

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, पुजारा 55 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

चेतेश्‍वर पुजारा ने पूरा एक और अर्धशतक, भारत 128/2

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

भारत के 100 रन पूरे, विराट और पुजारा क्रीज पर 

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली ने आते ही पूरे किए 50 रन 

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट 

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

भारत को बड़ा झटका लगा है. मंयक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब रोहित शर्मा का साथ चेतेश्वर पुजारा देने आए हैं.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर 

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश की पूरी टीम आउट, बनाए मात्र 106 रन 

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का नौवां विकेट भी गिरा, अब तक बने हैं महज 105 रन 

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश ने पूरे किए 100 रन, अब तक खोए आठ विकेट 

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का आठवां विकेट भी गिरा, अब तक नहीं बने 100 रन 

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का सातवां विकेट गिरा, इबादत हुसैन आउट 

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन रात के पहले टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश के छह विकेट 73 रन पर निकाल दिए. लंच के समय नईम हसन और अबु जायेद क्रीज पर थे, जिन्होंने खाता नहीं खोला है. लिटन दास पहले सत्र की आखिरी गेंद पर 24 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए. 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक तक बांग्‍लादेश संकट में, स्‍कोर हुआ 73/6

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

भारतीय पेस बैटरी के आगे बांग्‍लादेश पस्‍त, अब तक खोए छह विकेट 

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को लगा छठा झटका, अब तक बने 60 रन 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्‍कोर 38/5

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को चौथा झटका, स्‍कोर 26/4

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का तीसरा विकेट भी गिरा, उमेश यादव ने किया बोल्‍ड 

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच 

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

ईशांत शर्मा ने रचा इतिहास, पिंक बॉल से लिया पहला विकेट 

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश का पहला विकेट गिरा, स्‍कोर 15/1

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश ने पिंक बॉल टेस्‍ट में पांच ओवर में बनाए 14 रन 

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

ईशांत शर्मा ने किया पहला ओवर, अब उमेश यादव कर रहे हैं गेंदबाजी

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि पिंक बॉल क्रिकेट का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं. यह हमारा पहला मैच है और नई गेंद के साथ तालमेल बनाने में वक्त लगेगा. बांग्लादेशी कोच के मुताबिक उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में लाने का भरसक प्रयास करेंगे.

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

रवि शास्‍त्री की बात

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इसे एक ऐतिहासिक पल करार दिया. शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम इस मैच के लिए तैयार है. कोच ने यह भी कहा कि यह रोचक होगा कि गेंद किस तरह का बर्ताव करती है और खिलाड़ी इसके साथ कैसे तालमेल बनाते हैं.

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

यह दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट है. भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं. इस मैच के लिए खास तैयारियां की गई हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मैच के लिए भारत आ चुकी हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मैच का लुत्फ लेंगी.

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

ईशांत शर्मा शर्मा फेकेंगे पिंक बॉल से पहला ओवर 

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के साथ शुक्रवार से यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हुए पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल की थी.

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा
बांग्लादेश : मोमीनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, ईमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महमदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

भारत का पहला डे नाइट मैच शुरू, बांग्‍लादेश की पहले बल्‍लेबाजी 

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बजाई घंटी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता मैदान में मौजूद 

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम

भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले डे नाइट टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीत लिया है. कप्‍तान मोमिनुल हक ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है.