IND vs BAN: बांग्लादेश से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, क्या बरकरार रहेगा जीत का सिलसिला?

भारत ने बांग्लादेश में अबतक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में भारत ने जीत दर्ज की है और दो मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
ind vs ban test

IND vs BAN Test( Photo Credit : Social Media)

India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार (14 दिसंबर)  से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. यह मुकाबला चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. भारत को WTC में बने रहने के लिए हर हाल में यह टेस्ट सीरीज जीतना होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम की अगुवाई करेंगे. बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ आजतक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.

Advertisment

बांग्लादेश में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत ने बांग्लादेश में अबतक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में भारत ने जीत दर्ज की है और दो मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. भारतीय टीम ने बांग्लादेश में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2015 में खेला था और यह ड्रॉ हो गया था. ऐसे में केएल राहुल के कंधे पर इस जीत के सिलसिले को कायम रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: विराट कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, अश्विन भी कर सकते हैं कमाल

भारत और बांग्लादेश का टेस्ट रिकॉर्ड

टेस्ट मैचों की बात करें तो बांग्लादेश आजतक भारत से कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. दोनों टीमों के बीच अबतक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें से 9 में भारत को जीत हासिल हुई है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया था. यह डे-नाइट मुकाबला था. 

यह भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, बैन हो सकता है रावलपिंडी में इंटरनेशनल मैच

HIGHLIGHTS

  • बुधवार से चटग्राम में शुरू होगा पहला टेस्ट मुकाबला
  • केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रन india-vs-bangladesh Virat Kohl भारत बनाम बांग्लादेश IND vs BAN Live Streaming most runs against bangladesh in test bangladesh vs india in test head to read record india vs bangladesh records IND VS BAN 1st TEST
      
Advertisment