Advertisment

IND vs AUS, 4th Test: सिडनी टेस्ट में जीत भारत के लिए नया अध्याय लिखेगा- विराट कोहली

भारत (India) तब दुनिया की सातवें नंबर की टीम था और अब इस प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम हैं. टीम इंडिया चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना तय कर चुकी है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS, 4th Test: सिडनी टेस्ट में जीत भारत के लिए नया अध्याय लिखेगा- विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)

Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतना काफी बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि इसी मैदान से उनकी कप्तानी में टीम में बदलाव के दौर की शुरुआत हुई थी. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने चार साल पहले इसी मैदान भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. भारत (India) तब दुनिया की सातवें नंबर की टीम था और अब इस प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम हैं. टीम इंडिया चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना तय कर चुकी है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार से शुरू होने चौथे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘सिर्फ चार साल हुए हैं (मुझे कप्तानी संभाले). अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा क्योंकि मैं तीसरी बार यहां टेस्ट दौरे पर आया हूं और मुझे पता है कि यहां जीतना कितना मुश्किल है.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आप ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन टीम के रूप में जीत दर्ज करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है. ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो दौरों के व्यक्तिगत प्रदर्शन किसी को याद भी नहीं हैं.’

और पढ़ें: IND vs AUS, 4th Test: सिडनी में इतिहास रचने उतरेगी विराट सेना, 40 साल से है जीत की आस 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि अंतिम टेस्ट जीतना प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करने की तरफ एक और कदम बढ़ाना होगा.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘आपका नाम भले ही सम्मान के साथ बोर्ड पर लिखा हो लेकिन अगर आपकी टीम जीत दर्ज नहीं करती तो यह मायने नहीं रखता. अब तक यह बड़ी चीज है, बड़ी सीरीज जीत, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं लेकिन पूरी टीम के लिए भी क्योंकि इसी स्थान पर हमने बदलाव के दौर की शुरुआत की थी.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इसी स्थल पर जब महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी (2014 में) थी और हमारी टीम काफी युवा थी, दुनिया की छठे या सातवें (टेस्ट रैंकिंग) नंबर की टीम. हम यहां दुनिया की नंबर एक टीम के रूप में वापस आए हैं और हम इस विरासत को आगे बढ़ाना चाहते हैं.’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनकी टीम के लिए जीतना ‘जुनून’ बन गया है.

और पढ़ें: IND vs AUS, 4th Test: अश्विन का लगातार 2 दौरों पर चोटिल होना बड़ी समस्या- विराट कोहली 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘अगर आप देखो तो पिछले मैच में अंतिम विकेट गिरने के बाद सभी की भावनाएं सामने आ गई, यहां तक कि सबसे कम बोलने वाले खिलाड़ियों की भी क्योंकि हमें पता है कि एक टीम के रूप में अगर आप एक दिशा में जोर लगाते हो तो चीजें सही होती हैं और यह जुनून होना चाहिए.’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘अगर यह जुनून है तो एक-दो मैचों में नहीं रुकेगा. अगर यह लक्ष्य है तो यह एक या दो मैचों में रुक जाएगा.’

Source : News Nation Bureau

Border Gavaskar Trophy jasprit bumrah MS Dhoni Cheteshwar pujara 4th Test SCG Test ind-v-aus india vs australia Virat Kohli Sydney Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment