Advertisment

नस्लीय टिप्पणी करने वालेे कॉमेंटेटर ने भारतीय प्रशंसकों को लिखा खुला खत, माफी मांगी

ओ'कीफ ने कहा कि कॉमेंट्री के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर मिली प्रतिक्रियाओं से वह टूट गए हैं. उनकी टिप्पणियों को भारतीय प्रशंसकों और मीडिया ने अपमानजनक और यहां तक कि नस्ली करार दिया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नस्लीय टिप्पणी करने वालेे कॉमेंटेटर ने भारतीय प्रशंसकों को लिखा खुला खत, माफी मांगी

केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe)

Advertisment

मेलबर्न टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा पर की गई अपनी नस्लीय टिप्पणीयों के चलते आलोचकों के निशाने पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe) ने रविवार को भारतीय प्रशंसकों और खिलाड़ियों को खुला पत्र लिखकर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी मांगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान अपनी नस्लवादी मजाकिया टिप्पणियों के कारण केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe) को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि उनके मजाक का गलत अर्थ निकाला गया और उनके इरादे भारतीय क्रिकेट का ‘अपमान’ करना नहीं था.

केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe) ने कहा कि कॉमेंट्री के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर मिली प्रतिक्रियाओं से वह टूट गए हैं. उनकी टिप्पणियों को भारतीय प्रशंसकों और मीडिया ने अपमानजनक और यहां तक कि नस्ली करार दिया है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हाल में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फॉक्स क्रिकेट पर अपनी टिप्पणियों पर मिली प्रतिक्रिया से मैं टूट चुका हूं. मैं इस बात पर आ रहा हूं कि किस तरह से इन शब्दों की नकारात्मक व्याख्या कर दी गई.’

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के साथ लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली ने बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे

केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe) ने कहा, ‘जिस तरह की व्याख्या की गई मैं वैसा नहीं हूं. कॉमेंट्री की मेरी शैली में गंभीर विश्लेषण के बीच में कुछ हल्की-फुल्की टिप्पणियां करना शामिल है.’

इस कॉमेंटेटर ने भारत की तरफ से पदार्पण कर रहे मयंक अग्रवाल के रणजी ट्रोफी में लगाए गए तिहरे शतक के बारे में कहा था कि उन्होंने शायद यह पारी ‘जालंधर रेलवे कैंटीन स्टॉफ’ के खिलाफ खेली थी. इसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई.

केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe) ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट का अपमान नहीं कर रहा था जहां का मैंने स्कूली छात्र के रूप में दौरा किया था और जिसकी क्रिकेट प्रेमी देश के रूप में मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है.’

और पढ़ें: ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने रिषभ पंत, रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हुआ 

चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के नामों का मजाक उड़ाने पर भी केरी ओ'कीफ (kerry o'keeffe) की आलोचना हुई थी. उन्होंने इसके लिए भी माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का मजाक उड़ाना नहीं था.

Source : News Nation Bureau

Open Letter Apology Kerry O’Keeffe ind-v-aus india vs australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment