अंडर-19 वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया, कप्तान पृथ्वी रहे इस मैच के हीरो

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया था।

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अंडर-19 वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया, कप्तान पृथ्वी रहे इस मैच के हीरो

भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया था। भारतीय टीम ने अपने सात विकेट खो कर 329 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 228 रन पर धरासाई हो गई।

इस मैच में भारतीय टीम के ओपनर और कप्तान पृथ्वी शॉ अपने शतक से चूक गए। पृथ्वी ने 100 गेंदो में 94 रनों की शानदार पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

पृथ्वी ने शानदार पारी खेलते हुए विकेट कीपर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। वहीं मन्जोत कालरा भी शतक से चूक गए। मन्जोत ने 99 गेंदो में 86 रनों की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाकर पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 180 रन की साझेदारी हो चुकी है।

तीसरे और नंबर पर ओपनिंग करने आए शुबमन गिल ने 54 गेंदो में 63 रनों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं चौथे नंबर पर हिमांशु राणा ने 19 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पांचवे नंबर पर आए अनुकूल रॉय 6 रन बनाकर आउट हो गए।

इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए जैक एडवर्ड ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। 

भारत के लिए आस्ट्रेलिया की पारी 42.5 ओवरों में 228 रनों पर ढेर करने में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। 

इसके अलावा, अभिषेक शर्मा और अंकुल रॉय को एक-एक सफलता हासिल हुई है। आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। 

और पढ़ेंः अंडर-19 वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 100 रन से मात

Source : News Nation Bureau

ind-vs-aus india vs australia India win india win by 100 runs UNDER 19 WORLD CUP MATCH
      
Advertisment