AUS vs IND: टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का खास प्लान, टीम इंडिया का खेल बिगाड़ने में जुटे ये 2 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

स्मिथ और वॉर्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया.

स्मिथ और वॉर्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
AUS vs IND: टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का खास प्लान, टीम इंडिया का खेल बिगाड़ने में जुटे ये 2 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

भले ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबंधित किया गया हो, लेकिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) तब भी अपने गेंदबाजों की तैयारी में मदद करके भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी कुछ भूमिका निभाएंगे. पूर्व कप्तान स्मिथ (Steve Smith) और वॉर्नर (David Warner) तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Stark), जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) और पैट कमिंस (Pat Cummins) की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं.

Advertisment

स्मिथ और वॉर्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने उन पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया.

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के अलावा बैनक्रॉफ्ट पर दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में इसी साल मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध लगा था.

और पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: जानें ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली 

स्मिथ और वॉर्नर पर सीए ने एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया था तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध है. उल्लेखनीय है कि स्मिथ और वॉर्नर इस समय अपने प्रतिबंध के 8वें महीने में हैं और जबकि बैनक्रॉफ्ट का प्रतिबंध दिसंबर में समाप्त हो जाएगा.

Source : News Nation Bureau

australia david-warner steve-smith Pat Cummins Mitchell Starc india vs australia
Advertisment