IND vs AUS: सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने कहा- मैक्सवेल के सामने कुछ नहीं कर सकते

इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली.

इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs AUS: सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने कहा- मैक्सवेल के सामने कुछ नहीं कर सकते

image: cricket.com.au

आस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विपक्षी टीम के बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की जमकर तारीफ की है. आस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- INDW vs ENGW: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, गुरुवार को खेला जाएगा आखिर मैच

इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली. कोहली ने मैच के बाद कहा, "आस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में हमें मात दी. हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. 190 का स्कोर किसी भी मैदान पर एक अच्छा स्कोर होता है. लेकिन जब मैक्सवेल इस तरह एक पारी खेलते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश की 1 रन से रोमांचक जीत, सर्विसेस को हराया

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Source : IANS

Rishabh Pant jasprit bumrah MS Dhoni Pat Cummins Glenn Maxwell india vs australia kohli 2nd T20 India Vs Australia
      
Advertisment