IND vs AUS: आज दूसरे T- 20 मुकाबले में आमने सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी.

इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
IND vs AUS: आज दूसरे T- 20 मुकाबले में आमने सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

आज दूसरे T -20 में भिडेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया आज फिर एक बार T-20 मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगे. बेंगलुरु एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया सामना भारत से होना है. इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी.

Advertisment

आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल 50 रन, महेंद्र सिह धोनी नॉट-आउट 29 रन और कप्तान विराट कोहली 24 रन ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी.

भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup Cricket 2019 : जानें किस टीम में है कितना दम

गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था. ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

मेहमान टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी. टीम को नाथन कल्टर नाइल से पिछले मैच जैसा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह पिछले मैच में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे. टीम कप्तान एरॉन फिंच के भी फार्म में लौटने की उम्मीद करेगी जिन्होंने भारत के खिलाफ पिछले चार मैच में 0, 14, 6, 6 रन ही बनाए हैं.

मेहमान टीम के लिए सबसे अच्छी बात ग्लैन मैक्सवेल के बल्ले का चलना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज से पहले मानसिक बढ़त हासिल करने का काम भी करेगा.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अब PSL या IPL में से किसी एक लीग को चुनने को कहेगा BCCI

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.

आस्ट्रेलियन टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहेरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

Source : IANS

Rishabh Pant Virat Kohli jasprit bumrah MS Dhoni Pat Cummins Glenn Maxwell india vs australia 2nd T20i India Vs Australia
      
Advertisment