India vs Australia: आर अश्विन ने किया अभ्यास, चौथे टेस्ट में वापसी के संकेत

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया.

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
India vs Australia: आर अश्विन ने किया अभ्यास, चौथे टेस्ट में वापसी के संकेत

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन शाम को चोटिल हो गए थे इसके बाद पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे थे. चोट की वजह से वह पर्थ और मेलबर्न में खेले गए क्रमश: दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

Advertisment

अश्विन यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के साथ मैदान पर अभ्यास करते नजर आए. उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक समय मैदान पर बिताया.

हालांकि अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि वह आधिकारिक तौर पर अभी फिट नहीं हैं और उनको लेकर कोई भी फैसला मैच की पूर्वसंध्या पर ही लिया जाएगा.

और पढ़ें : Year Ender 2018: रिकॉर्ड के मामले में 'विराट' रहा कोहली के लिए यह साल, देखें आंकड़े

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद अश्विन की फिटनेस को लेकर कहा था, 'मुझे लगता है कि अश्विन मैच के लिए फिट होने के बेहद करीब हैं. वह ज्यादा से ज्यादा ओवरों की गेंदबाजी कर रहे है और मुझे यकीन है कि ये अगले चार दिन उन्हें और भी ज्यादा मजबूती देंगे.'

और पढ़ें : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 'टेस्ट टीम ऑफ द इअर' में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया था. भारत अब 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा.

Source : IANS

Virat Kohli विराट कोहली australia ऑस्ट्रेलिया sydney R Ashwin india vs australia आर अश्विन test cricket Sydney Test IND vs AUS 4th Test सिडनी टेस्ट
      
Advertisment