IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचने के बाद कुछ इस अंदाज में BCCI ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने सोमवार को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने सोमवार को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचने के बाद कुछ इस अंदाज में BCCI ने दी टीम इंडिया को बधाई

INDvAUS: सिडनी में इतिहास रचने पर BCCI ने इस अंदाज में दी बधाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) ने सोमवार को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है. भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी. यह आंकड़ा 3-1 हो सकता था, लेकिन मैच के चौथे टेस्ट मैच का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

Advertisment

बीसीसीआई (BCCI) के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने एक बयान में कहा, 'हम भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनने और इतिहास रचने पर बधाई देते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने आगे से टीम का नेतृत्व किया और अपनी रणनीति से सभी को प्रभावित किया.'

और पढ़ें: IND vs AUS Test Series: सिडनी टेस्ट ड्रॉ, 71 साल का सूखा खत्म.. भारत ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज 

बोर्ड ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की है. पुजारा इस सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में 521 रन बनाए हैं.

खन्ना ने कहा, 'विशेष तौर पर चेतेश्वर पुजारा को शुक्रिया जिन्होंने इस सीरीज में अपने करियर में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वह हकीकत में दो मैन ऑफ द मैच अवार्ड के हकदार हैं और इस सीरीज में वह पहली बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गए हैं.'

और पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बावजूद धोनी से पीछे रह गए विराट कोहली, माही अभी भी नंबर वन

उन्होंने कहा, 'हम भारतीय टीम को आने वाली वनड़े सीरीज के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारे देश के लिए शायद है नए साल का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है.'

Source : IANS

india australia test series ind-vs-aus india australia sydney test india vs australia bcci
Advertisment