IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ-वार्नर का न खेलना हमारी गलती नहीं- सुनील गावस्कर

दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैच के बाद एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है.

दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैच के बाद एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ-वार्नर का न खेलना हमारी गलती नहीं- सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ-वार्नर का न खेलना हमारी गलती नहीं- गावस्कर

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसकी सरजमीं पर 71 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया. अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसके बाद उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिन्होंने कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात कहकर इस जीत को कम आंकने की कोशिश की. भारत ने 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पहली जीत है. कहा जा रहा है कि गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की अनुपस्थिति के कारण भारत को यह जीत मिली लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसे मानने से इंकार कर दिया.

Advertisment

दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैच के बाद एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) उन पर कम अवधि का प्रतिबंध लगा सकता था लेकिन निश्चित तौर यह माना गया कि एक साल का प्रतिबंध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि वे एक उदाहरण पेश करना चाहते थे.’

और पढ़ें: INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री ने दिया गावस्कर को जवाब, कही यह बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘भारत के सामने जो टीम उतारी गई, वह उससे खेला और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.’ 

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अनुसार कोहली की टीम और पूर्व की टीमों में मुख्य अंतर फिटनेस का है.

उन्होंने कहा, ‘हम भी जीत के लिए खेले थे लेकिन फिटनेस के मामले में यह टीम भिन्न स्तर पर है और कप्तान इसमें उदाहरण पेश करता है. हमारे समय में हम निजी तौर पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे.’

वहीं टेस्ट सीरीज में जीत के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने दिग्गज सुनील सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सहित उन सभी आलोचकों पर निशाना साधा जिन्होंने टीम के चयन और अभ्यास कार्यक्रम पर सवाल उठाए थे.

और पढ़ें: Watch Video: जीत के बाद थिरकी विराट सेना, देखें चेतेश्वर पुजारा का मजेदार स्टेप 

मैंने टीम पर सवाल उठाने और अंधेरे में तीर चलाने वालों को जवाब दिया था. मैं मजाक नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे पता है कि इस टीम ने कितनी कड़ी मेहनत की है. जब आप इतने दूर से गोली चलाते हैं तो वह दक्षिणी गोलार्ध को पार करते समय धुंए की तरह उड़ जाती है.’

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli sunil gavaskar Cheteshwar pujara india vs australia Border Gavaskar Trophy Pujara interview Australia India vs Australia videos
      
Advertisment