IND vs AUS: देश के लिए जीतने से ज्यादा बड़ा सम्मान कुछ नहीं: टिम पेन

भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पहलुओं को पहचान लिया है जिनमें सुधार की जरूरत है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: देश के लिए जीतने से ज्यादा बड़ा सम्मान कुछ नहीं: टिम पेन

IND vs AUS: देश के लिए जीतने से ज्यादा बड़ा सम्मान कुछ नहीं: टिम पेन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) के लिए भारत को हराने जितना ही महत्वपूर्ण देशवासियों का सम्मान पाना है और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिए मैच जीतना और दिल जीतना एक-दूसरे से अलग चुनौतियां नहीं हैं. भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन पहलुओं को पहचान लिया है जिनमें सुधार की जरूरत है.

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘हम मैच भी जीतना चाहते हैं और दिल भी. हम जीतने के लिए ही खेलते हैं और हमने समझ लिया है कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. देशवासियों से सम्मान पाना भी उतना ही जरूरी है जितना कि जीतना .’

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, ‘मैने अभी रिकी पोंटिंग से बात की और हमने पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों का जिक्र किया. उनकी जमात में खुद को शामिल करना काफी चुनौतीपूर्ण है.’

और पढ़ें: IND vs AUS 1st Test, Match Preview: एडिलेड में जीत के साथ इतिहास बदलने उतरेगी विराट सेना 

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, ‘मैं इसे सरल रखना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना गर्व की बात है लेकिन मैं इससे बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहता.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है.

इस बारे में टिम पेन (Tim Paine) ने कहा, ‘जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की वापसी अच्छी बात है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने का तरीका यूएई से एकदम अलग होगा. हम खेल में बहुत बदलाव नहीं करेंगे. रणनीति थोड़ी अलग होगी.’ 

उपकप्तान और हरफनमौला मिशेल मार्श खराब फॉर्म की वजह से टीम में नहीं है और उन्हें शेफील्ड शील्ड खेलने के लिये छोड़ दिया जाएगा.

और पढ़ें: IND vs AUS: कोच रवि शास्त्री ने बताया आखिर कब लौटेंगे पृथ्वी शॉ 

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा ,‘हम सभी को पता है कि वह कितना प्रतिभाशाली है. वह सीरीज में वापसी करेगा और हम उसे शेफील्ड शील्ड भेज रहे हैं ताकि उसका अभ्यास जारी रहे.’

Source : News Nation Bureau

Josh Hazlewood nathan lyon Mitchell Marsh test cricket ricky ponting Pat Cummins india vs australia Tim Paine
      
Advertisment