ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है और इस कारण शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दुखी हैं. हालांकि, वह अब इससे बढ़ गए हैं. वेबसाइट 'ईएसपीएन' को दिए बयान में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से उन्हें निराशा हुई थी लेकिन अब वह आगे की सोच रहे हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल न किए जाने से बेहद दुखी हुआ था. अब मैं इससे आगे बढ़ गया हूं और सकारात्मक हूं. टेस्ट टीम से दूर रहने के दौरान मैं अब प्रशिक्षण को समय दूंगा और अधिक फिट बनूंगा.'
और पढ़ें: जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ करने वाले क्रिकेटर्स पर BCCI सख्त, अब लग जाएगा 2 साल का बैन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास इस सीरीज को जीतने का बेहद अच्छा मौका है. भारत को तीनो क्षेत्रों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'
अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी योजनाओं पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, 'मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. एक टीम के तौर पर हम निश्चित तौर पर विश्व कप जीतना चाहेंगे. मैं भारत को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करूंगा.'
Watch Video: AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने बुलाए क्रिकेट के 'ठग्स', टेस्ट मैचों के लिए बनाया ये खास प्लान
Source : IANS